scorecardresearch
 

'पहलगाम हमले पर भारत की बयानबाजी...', पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने अमेरिका से लगाई मदद की गुहार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार शाम अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से टेलीफोन पर बातचीत की, जिसमें शहबाज ने भारत पर 'उकसावे की कार्रवाई' करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
शहबाज शरीफ ने अमेरिका से मदद की गुहार लगाई है
शहबाज शरीफ ने अमेरिका से मदद की गुहार लगाई है

पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान थर्राया हुआ है. लिहाजा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार शाम अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से टेलीफोन पर बातचीत की, जिसमें शहबाज ने भारत पर 'उकसावे की कार्रवाई' करने का आरोप लगाया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका से अपील की कि वह भारत को 'बयानबाजी कम करने और जिम्मेदारी से व्यवहार करने' के लिए कहे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान में शहबाज शरीफ ने भारत पर 'भड़काऊ और तनाव बढ़ाने वाला व्यवहार' करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत की ये कथित उकसावे की कार्रवाई पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ जारी प्रयासों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है.
 

शहबाज शरीफ ने ये अपील उस वक्त की है, जब पाकिस्तान सरकार ने ये दावा किया है कि उन्हें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि भारत 24 से 36 घंटे में सैन्य कार्रवाई कर सकता है.

 

पाकिस्तान में डर का माहौल

बता दें कि इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी थी. इसके बाद से ही पाकिस्तान में चर्चा इस बात की है कि अगले 24 घंटे के अंदर भारत बड़ा हमला करने की योजना बना रहा है. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और एयरफोर्स चीफ अमरप्रीत सिंह मौजूद थे. इस मीटिंग में वो हर व्यक्ति मौजूद था, जो पाकिस्तान से युद्ध का फैसला लेने और रणनीति बनाने के लिए जरूरी था. वहीं, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि अगर भारत ने कोई कार्रवाई की तो उसका निर्णायक जवाब दिया जाएगा और भारत को उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

Advertisement


पाकिस्तान ने गिलगित, स्कार्दू और POK के इलाकों में सभी फ्लाइट्स रद्द कीं

वहीं, पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने बुधवार को गिलगित, स्कार्दू और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के अन्य उत्तरी क्षेत्रों के लिए सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. कराची और लाहौर से स्कार्दू के लिए दो-दो फ्लाइट्स इस्लामाबाद से स्कार्दू के लिए दो और गिलगित के लिए चार फ्लाइट्स रद्द की गईं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने एयरवेशन सूत्रों के हवाले से बताया कि यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने अपनी हवाई निगरानी प्रणाली को भी सख्त कर दिया है और देश के सभी एयरपोर्ट्स को हाईअलर्ट पर रखा गया हैय सुरक्षा और निगरानी प्रोटोकॉल को बढ़ा दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement