scorecardresearch
 

दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट की लिस्ट में इतना ऊपर पाकिस्तान, जानें भारत की रैंक

दुनिया के सबसे खराब और सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट जारी की गई है जिसमें पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट की लिस्ट में शामिल है. जापान का पासपोर्ट मजबूत पासपोर्ट की लिस्ट में टॉप पर है. पासपोर्ट की मजबूती या कमजोरी का निर्धारण इस बात से किया गया है कि पासपोर्ट कितने डेस्टिनेशन पर फ्री वीजा या वीजा ऑन अराइल की अनुमति देता है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी पासपोर्ट दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट में से एक है (Photo- AFP)
पाकिस्तानी पासपोर्ट दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट में से एक है (Photo- AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट में शामिल पाकिस्तान का पासपोर्ट
  • लिस्ट में तीन सबसे पावरफुल पासपोर्ट एशियाई देशों के
  • अफगानिस्तान का पासपोर्ट विश्व में सबसे खराब

आतंकवाद के लिए बदनाम पाकिस्तान के पासपोर्ट को दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट में से एक का दर्जा दिया गया है. मंगलवार को लंदन की एक ट्रैवल फर्म की तरफ से जारी लिस्ट में बताया गया कि पाकिस्तानी पासपोर्ट दुनिया के 109 देशों की पासपोर्ट की सूची में पांच सबसे खराब पासपोर्ट में से एक है. सूची में पाकिस्तान का स्थान चौथा है.

पाकिस्तानी पासपोर्ट रखने वाले लोग केवल 35 देशों में ही वीजा ऑन अराइवल या मुक्त वीजा के यात्रा कर सकते हैं. खराब पासपोर्ट की लिस्ट में अफगानिस्तान टॉप पर है जो सिर्फ 27 जगहों पर मुफ्त वीजा के यात्रा की अनुमति देता है. दूसरे स्थान पर इराक (29 जगह) और तीसरे स्थान पर सीरिया है जो महज  30 स्थानों पर वीजा फ्री यात्रा की अनुमति देता है. वहीं इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर यमन है जिसका पासपोर्ट बस 34 जगहों पर वीजा फ्री जाने की अनुमति देता है.

लिस्ट में कौन सा देश है टॉप पर?

लंदन स्थित ग्लोबल सिटीजेनशिप एंड रेजिडेंट एजवाइजरी फर्म, Henley & Partners, की तरफ से जारी नई रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की सूची में जापान का पासपोर्ट सबसे टॉप पर है जो संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 देशों में वीजा ऑन अराइवल या मुक्त वीजा के यात्रा की अनुमति देता है.

Advertisement

Henley & Partners की तरफ से दुनियाभर के पासपोर्ट की ये रिपोर्ट हर तीन महीने पर जारी होती है. 10 जनवरी को जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में टॉप तीन पासपोर्ट एशियाई देशों के हैं. जापान के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से सिंगापुर और दक्षिण कोरिया हैं जो अपने पासपोर्ट धारकों को 192 देशों में वीजा फ्री एक्सेस देते हैं.
 
सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट में टॉप पर तीन एशियाई देशों के बाद बड़े पैमाने पर यूरोपीय देश हैं. फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल और ब्रिटेन जैसे देश 187 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ छठे स्थान पर हैं.

वहीं, अमेरिका, बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, चेक गणराज्य और स्विट्जरलैंड जैसे देश 186 फ्री वीजा डेस्टिनेशन के साथ दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट के मामले में सातवें स्थान पर हैं.

भारतीय पासपोर्ट को मिला कौन सा रैंक?

भारत की बात करें तो, रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय पासपोर्ट दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में 85वें स्थान पर है. भारतीय पासपोर्ट दुनिया के 59 जगहों पर वीजा फ्री एक्सेस की अनुमति देता है. इससे पहले 2019, 2020, 2021 और 2022 में भारतीय पासपोर्ट का स्थान इस लिस्ट में क्रमशः 82वें, 84वें, 85वें और 83वें स्थान पर रहा था.

Advertisement

भारतीय पासपोर्ट रखने वाले लोग भूटान, कंबोडिया, इंडोनेशिया, मकाओ, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, केन्या, मॉरीशस, सेशेल्स, जिम्बाब्वे, युगांडा, ईरान और कतर जैसे 59 जगहों पर बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, इनमें से कुछ जगहों पर भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा-ऑन अराइवल की जरूरत पड़ सकती है.

2023 के सबसे पावरफुल पासपोर्ट:

1. जापान (193 डेस्टिनेशन)

2. सिंगापुर, दक्षिण कोरिया (192 डेस्टिनेशन)

3. जर्मनी, स्पेन (190 डेस्टिनेशन)

4. फ़िनलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग (189 डेस्टिनेशन)

5. ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन (188 डेस्टिनेशन)

6. फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम (187 डेस्टिनेशन)

7. बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, चेक गणराज्य (186 डेस्टिनेशन)

8. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रीस, माल्टा (185 डेस्टिनेशन)

9. हंगरी, पोलैंड (184 डेस्टिनेशन)

10. लिथुआनिया, स्लोवाकिया (183 डेस्टिनेशन)

2023 के सबसे खराब पासपोर्ट:
(वे देश जो 40 या उससे कम डेस्टिनेशन के लिए वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल एक्सेस की अनुमति देते हैं)

102. उत्तर कोरिया (40 डेस्टिनेशन)

103. नेपाल, फिलिस्तीनी क्षेत्र (38 डेस्टिनेशन)

104. सोमालिया (35 डेस्टिनेशन)

105. यमन (34 डेस्टिनेशन)

106. पाकिस्तान (32 डेस्टिनेशन)

107. सीरिया (30 डेस्टिनेशन)

108. इराक (29 डेस्टिनेशन)

109. अफगानिस्तान (27 डेस्टिनेशन) 

Advertisement
Advertisement