पाकिस्तान के इस्लामाबाद में मैरियट होटल को लेकर खतरे का अंदेश लगातार जारी किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बड़ा हमला हो सकता है. ऐसे में अब अमेरिका, ब्रिटेन के बाद सऊदी अरब ने भी अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. जारी बयान में कहा गया है कि इस्लामाबाद में ज्यादा लोग ना जाएं और हर जगह सावधानी बरतें. अब जिस बड़े हमले का अंदेशा जताया जा रहा है, वो कितना सच है, कितनी धमकी, इसे लेकर जांच एजेंसियां कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रही हैं, ऐसे में सिर्फ खतरे के आधार पर एडवाइजरी जारी की जा रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले अमेरिकी सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि ऐसी जानकारी मिली है कि अज्ञात व्यक्ति संभवतः छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद के मैरियट होटल में अमेरिकियों पर हमला करने की योजना बना रहे हैं. इसलिए इस्लामाबाद स्थित दूतावास तत्काल प्रभाव से सभी अमेरिकी कर्मचारियों को इस्लामाबाद के मैरियट होटल में जाने से रोक रहा है. वहीं यूएस एंबेसी ने अपने कर्मचारियों से कहा था कि वे भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. अभी के लिए खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में बाउजर, मोहमंद, खैबर, ओरकजई, कुर्रम, उत्तरी वजीरिस्तान और दक्षिण वजीरिस्तान के अलावा चारसद्दा, कोहाट, टैंक, बन्नू, लक्की, डेरा इस्माइल खान, स्वात, बुनेर और लोअर दीर जैसे इलाकों को खतरे वाला बताया गया है.
वैसे अमेरिका और सउदी अरब के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी इस्लामाबाद में अपने अधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है. उनकी तरफ से कहा गया है कि वहां जाने से बचा जाए और हर लेटेस्ट अपडेट के लिए मीडिया को फॉलो किया जाए. अब खतरा सिर्फ मैरियट होटल को लेकर इसलिए मायने रखता है क्योंकि आत्मघाती हमलों के साथ इसका पुराना नाता रहा है. असल में साल 2008 में मैरियट होटल में एक बम विस्फोट हुआ था. उस हमले में 63 लोगों की मौत हुई थी और 250 से ज्यादा घायल हो गए थे. ऐसे में अब जब फिर उसी होटल को लेकर हमले का अंदेशा है तो इस्लामाबाद के प्रशासन ने भी हाई अलर्ट लगा दिया है. कई चेक पोस्ट बना दिए गए हैं, वाहनों की चेकिंग की जा रही है.