scorecardresearch
 

पाकिस्तान में कोरोना से नहीं, भूख के कारण चली गई गर्भवती महिला की जान

डेली एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक सिंध प्रांत के मीरपुर में मजदूरी करने वाली 30 साल की सुघरा बीबी की कई दिनों से भोजन नहीं मिलने के बाद मौत हो गई. वो गर्भवती थीं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • पाकिस्तान में भूख से गर्भवती महिला की मौत
  • लॉकडाउन की वजह से नहीं मिल रहा था काम

पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है. लेकिन वहां एक गर्भवती महिला की मौत कोरोना की वजह से नहीं बल्कि भूख की वजह से हो गई क्योंकि लॉकडाउन के कारण उसे काम नहीं मिला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंध प्रांत में कई दिनों से भूखी होने की वजह से एक गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया.

डेली एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक सिंध प्रांत के मीरपुर में मजदूरी करने वाली 30 साल की सुघरा बीबी कई दिनों से भूखी थीं जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वो गर्भवती थीं.

सुघरा बीबी के पति अल्ला बख्श ने बताया कि वो दिहाड़ी मजदूर थीं और लॉकडाउन की वजह से उसे कोई काम नहीं मिल रहा था. उसके 6 बच्चों को भी घर में खाना नहीं मिल रहा था.

Advertisement

अल्ला बख्श ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने परिवार का पेट पाल पाता. स्थानीय लोगों ने चंदा करके अल्ला बख्श की पत्नी का अंतिम संस्कार किया.

वहीं भूख से मौत का मामला सामने आने के बाद सिंध सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इस घटना को लेकर मीरपुर प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि सरकार सिंध के ग्रामीण इलाकों में मुफ्त राशन और कैश देने की व्यवस्था कर रही है.

बता दें कि पाकिस्तान के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में एक महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन जारी है. वहां कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है और अब तक 176 लोगों की जान जा चुकी है जबकि अब तक 8500 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.

Advertisement
Advertisement