पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार 19 मई (सोमवार) को तीन दिनों के लिए चीन के दौरे पर जाएंगे. सोमवार को उनकी चीनी विदेश मंत्री वांग यी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
इशाक डार 19 मई को चीन जाएंगे और 21 मई तक वहां रहेंगे. चीनी विदेश मंत्री के आमंत्रण पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करने के लिए इशाक चीन जा रहे हैं.
अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भी 20 मई को चीन पहुंच रहे हैं. आमिर, इशाक और वांग यी त्रिपक्षीय बैठक में शामिल होंगे.
चीन-पाक की मुलाकात में क्या होगा मुद्दा?
इशाक डार और वांग यी के बीच साउथ एशिया में बदलते क्षेत्रिय हालात और उनके क्षेत्रीय स्थिरता पर प्रभाव को लेकर गहन चर्चा होगी.
इस दौरान चीन-पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों की पूरी समीक्षा करेंगे. बिजनेस, सुरक्षा सहयोग और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर भी चर्चा की जाएगी.
त्रिपक्षीय बैठक का एजेंडा क्या है?
चीन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बीच होने वाले त्रिपक्षीय बैठक में क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा. साथ ही सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी.
भारत-पाकिस्तान संघर्ष
बता दें कि यह बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले का जवाब देने के लिए भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया और आतंकिस्तान को उसके ही भाषा में जवाब दिया गया.
भारत से मार खाने के बाद पाकिस्तान ने गिड़गिड़ाकर सीजफायर करने का आग्रह किया. जिसके बाद भारत ने पाक को बख्श दिया और चेतावनी दी कि अगर ऐसी कोई आतंकी घटना होती है तो फिर से घुसकर मारा जाएगा.
इनपुट: पीटीआई और जियो न्यूज