भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद स्थिति सामान्य होने के बावजूद तनावपूर्ण बनी हुई है. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का कहना है कि दोनों देशों की जो मौजूदा स्थिति है, उसमें दोबारा सैन्य संघर्ष शुरू होने की आशंका बेहद है.
डार ने इस्लामाबाद में न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वह भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं. इसके लिए वह तैयार भी हैं लेकिन वह बातचीत के लिए बेताब नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब भी वे (भारत) बातचीत के लिए कहते है, फिर चाहे यह किसी भी स्तर पर हो. हम तैयार हैं लेकिन हम इसके लिए आतुर नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पानी सहित विभिन्न मुद्दों पर भारत के साथ व्यापक बातचीत चाहता है जबकि भारत सिर्फ आतंकवाद पर फोकस करना चाहता है. ऐसे नहीं होता. हमसे ज्यादा गंभीर कोई नहीं है. इसके लिए दोनों देश जिम्मेदार है.
भारत के साथ नए सिरे से संघर्ष छिड़ने की आशंकाओं के बारे में पूछे जाने पर डार ने कहा कि वह भविष्य का अंदाजा तो नहीं लगा सकते, लेकिन ऐसी किसी भी स्थिति की संभावना बेहद कम है. संघर्षविराम बरकरार है और दोनों पक्षों ने सैनिकों की वापसी से जुड़े सभी कदमों पर अमल किया है. ऐसे में मेरी राय में नए सिरे से संघर्ष होने की आशंका नहीं है.
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते रसातल तक पहुंचे हैं. भारत सरकार ने पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. 7 मई को सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया, जिसके बाद पाकिस्तान ने संघर्ष को और बढ़ा दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है. लेकिन 10 मई को अचानक सीजफायर का ऐलान कर दिया गया.