पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच लंच पर क्या क्या बातें हुई इस पर पड़ोसी मुल्क में अभी चर्चा हो रही है. वहां इस मुलाकात पर पाकिस्तान में अटकलों का दौर अभी भी जारी है. वहां की मीडिया में इस पर लगातार बहस हो रही है. अब पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी ने इस चर्चित वीवीआईपी लंच पर टिप्पणी की है और बताया है कि दोनों के बीच क्या बात हुई हो सकती है.
नजम सेठी पाकिस्तान के समा टीवी पर एक कार्यक्रम में शामिल थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि 45 से 35 मिनट तक की इस मुलाकात में दोनों के बीच क्या क्या चर्चा हुई होगी?
इस प्रश्न के जवाब में नजम सेठी ने कहा कि ये बता पाना तो बहुत ही सहज है कि हमने ट्रंप से क्या मांगा होगा. नजम सेठी ने कहा कि, हमने कहा होगा कि हम टेररिज्म को बिल्कुल सपोर्ट नहीं करते, इंडिया हमारे साथ ज्यादती कर रहा है, आप उनको समझाएं. हम आतंकवाद के खेल में नहीं है. हमने बंद कर दी है.'
वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया होगा और कहा होगा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे हल किया जाना बाकी है. अगर आप हमारी मदद कर सकते हैं तो ये शानदार होगा. ये नोबेल प्राइज हासिल करने के लिए एकदम सही रास्ता होगा.
नजम सेठी ने अपनी ही सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि आसिम मुनीर ने ट्रंप को एक तरह से रिश्वत की पेशकश की होगी कि आप कश्मीर पर पहल करें तो आपको नोबेल मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि चूंकि ये छोटी मुलाकात थी इसलिए आपको मुद्दे उठाना है और आगे बढ़ना है. तो कश्मीर की बात हमारी तरफ से भी हुई होगी.
आतंकवाद के सवाल पर नजम सेठी ने कहा कि आसिम मुनीर ने कहा होगा कि हमने नहीं किया है. ऐसा सुनकर डोनाल्ड ट्रंप ने सिर हिलाया होगा और कहा होगा कि मैं सुन रहा हूं कि आप क्या कह रहे हैं. इस पर असीम मुनीर ने कहा होगा कि अगर आप इंडिया के साथ हमारे लिए कुछ कर सकते हैं तो करें, ये हमारे लिए बेहतर होगा. क्योंकि इंडिया ने आतंकवाद पर नई डॉक्ट्रिन बनाई है.
नजम सेठी ने कहा कि ये सारी बातें 5 से 10 मिनट के अंदर या 10 से 15 मिनट के अंदर हुई होगी.
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने को बेकरार था. पाकिस्तान की ओर से काफी अनुरोध के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को अमेरिका ने ट्रंप से मुलाकात के लिए समय दिया.
आसिम मुनीर और डोनाल्ड ट्रंप के बीच लंच की मुलाकात 18 जून 2025 को व्हाइट हाउस में हुई थी. आसिम मुनीर 12 जून 2025 को वॉशिंगटन, पहुंचे थे. उनकी यह यात्रा पांच दिनों की आधिकारिक यात्रा थी.
आसिम मुनीर से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था कि जनरल आसिम मुनीर ने पाकिस्तान-भारत युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई थी. ट्रंप ने कहा कि मैं उनके साथ मुलाकात को अपने लिए सम्मान की बात मानता हूं.
ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान और भारत दोनों परमाणु ताकतें हैं और उनके बीच एटम बम वॉर हो सकता था. लेकिन दो सुलझे लोगों ने युद्ध रोकने का फैसला किया.