scorecardresearch
 

जिन्ना हाउस में हुई हिंसा में गिरफ्तार फैशन डिजाइनर, इमरान खान से क्या है कनेक्शन?

लाहौर पुलिस ने बयान में कहा कि पूर्व वित्तमंत्री सलमान शाह की बेटी खादिजा शाह जिन्ना हाउस पर नौ मई को हुए हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं. उन्हें आतंकवाद के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन पर सेना अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है.

Advertisement
X
खादिजा शाह
खादिजा शाह

पाकिस्तान की एक फैशन डिजाइनर इन दिनों चर्चा में है. यह खातून पाकिस्तानी सेना के पूर्व प्रमुख आसिफ नवाज जंजुआ की पोती खादिजा शाह हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. खादिजा पर आरोप है कि वह नौ मई को लाहौर के जिन्ना हाउस में हुई हिंसा की मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. 

खादिजा शाह पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. वह उन महिलाओं में शामिल हैं, जिन्हें नौ मई को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था.

लाहौर पुलिस ने बयान में कहा कि पूर्व वित्तमंत्री सलमान शाह की बेटी खादिजा शाह जिन्ना हाउस पर नौ मई को हुए हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं. उन्हें आतंकवाद के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन पर सेना अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है.

पुलिस ने कहा कि शाह को लाहौर की आतंकवाद रोधी कोर्ट के सामने पेश किया गया. सरकार ने बताया कि नौ मई की हिंसा के मद्देनजर 500 से अधिक वॉन्टेड महिलाओं की पहचान पूरी कर ली गई है और उनके खिलाफ 138 मामले दर्ज किए गए हैं. इस संबंध में देशभर में लगभग 8000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें अधिकतर पीटीआई नेता और पार्टी कार्यकर्ता हैं.

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में नौ मई को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) और पाक रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद से देशभर में जमकर बवाल हुआ था.

पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में बड़ी तादाद में इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ के आवास पर भी पेट्रोल बम फेंके गए थे. साथ ही कमांडर हाउस को निशाना बनाया गया था. पुलिस ने कमांडर के घर पर हमले में शामिल 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो जमान पार्क से भागने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement