ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जीत का दावा करने वाला पाकिस्तान की असल हकीकत क्या है आप इसी से ही समझ सकते हैं कि वहां के रक्षामंत्री ख्ख्वाजा मुहम्मद आसिफ नकली पिज्जा हट का उद्धाटन कर रहे हैं. मामले में कंपनी को सामने से आकर बोलना पड़ा कि इस स्टोर से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. जिस देश का रक्षामंत्री नकली स्टोर का उद्धाटन कर सकता है उसके बयानों कि कितनी विश्वसनीयता होगी ये तो सोच से परे है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने सियालकोट कैंटोनमेंट में एक पिज़्ज़ा हट आउटलेट का उद्घाटन किया, जिसे खुद पिज़्ज़ा हट कंपनी ने फर्जी और अनरजिस्टर्ड बताया. मंगलवार को ख्वाजा आसिफ ने पूरे आत्मविश्वास के साथ इस आउटलेट का रिबन काटा, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए.
आउटलेट को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड पिज़्ज़ा हट के नाम से पेश किया गया, जिससे आम लोगों में इसे एक विश्वासनीय फ्रेंचाइज़ी माना गया. हालांकि, कुछ ही समय बाद पिज़्ज़ा हट पाकिस्तान ने एक आधिकारिक बयान जारी कर साफ किया कि सियालकोट में खोला गया यह आउटलेट उनके नाम और ब्रांड का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
कंपनी ने कहा कि यह न तो उनकी अधिकृत फ्रेंचाइज़ी है और न ही यम ब्रांड्स से जुड़ा हुआ है. साथ ही, उन्होंने बताया कि यह रेस्टोरेंट पिज़्ज़ा हट के इंटरनेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड्स, रेसिपी और फूड सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: पाकिस्तान में ईसाई लड़की को क्रॉस पहनने पर पीटा? नहीं, इराक के इस वीडियो की ये है कहानी
पिज़्ज़ा हट पाकिस्तान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सरकारी विभागों में शिकायत दर्ज कराई है ताकि ट्रेडमार्क के दुरुपयोग को रोका जा सके और उचित कार्रवाई हो.
इस खुलासे के बाद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की इस पहल को लेकर सोशल मीडिया पर भी भारी आलोचना हुई और मजाक उड़ा. लोगों ने सवाल उठाए कि एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री ने ऐसे व्यापारिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने से पहले इसकी वैधता की जांच क्यों नहीं की.
पिज़्ज़ा हट पाकिस्तान के अनुसार, देश में इस समय केवल 16 अधिकृत आउटलेट हैं, जिनमें 14 लाहौर और 2 इस्लामाबाद में स्थित हैं. सियालकोट में कोई भी रजिस्टर्ड पिज़्ज़ा हट आउटलेट नहीं है. कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे केवल आधिकारिक चैनलों से ही जानकारी लें और ऐसे फर्जी प्रतिष्ठानों से सावधान रहें.