scorecardresearch
 

PAK सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने फिर उगला जहर, J-K में आतंकवाद को बताया जायज संघर्ष

पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने कश्मीर में आतंकवाद को कानूनी संघर्ष बताते हुए भारत को गीदड़भभकी दी है. उन्होंने कहा कि यदि भारत हमला करता है तो ‘मुंहतोड़’ जवाब मिलेगा. मुनीर के बयान एक बार फिर से शांति के विपरीत तनाव बढ़ाने वाले हैं.

Advertisement
X
पाक सेना प्रमुख ने आतंक को बताया वैध (फोटो क्रे़डिट -AP)
पाक सेना प्रमुख ने आतंक को बताया वैध (फोटो क्रे़डिट -AP)

भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया और उसे माकूल जवाब दिया. भारत से दहशत खाकर पाक ने अमेरिका से सीजफायर करवाने का आग्रह किया और 10 जून को दोनों देशों के बीच शांति समझौता पर सहमति बनी. 

हालांकि, मुंह की खाने के बाद भी न तो पाकिस्तान सुधर रहा है और न ही वहां के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर. उन्होंने, जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर से भड़काऊ बयानबाजी की है. 

मुनीर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को वैध और कानूनी संघर्ष करार दिया है. कराची स्थित पाकिस्तानी नौसेना अकादमी में आयोजित एक पासिंग आउट परेड के दौरान भाषण देते हुए मुनीर ने कहा है कि पाकिस्तान हमेशा कश्मीरियों के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा. 

वहीं, भारत को गीदड़भभकी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत भविष्य में हमपर हमला करता है तो 'मुंहतोड़' जवाब दिया जाएगा.

आसिम मुनीर ने फिर उगला ज़हर

आसिम मुनीर भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने से बाज नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारत जिसे आतंकवाद कहता है, असर में वह इंटरनेशनल क़ानून के तहत मान्यता प्राप्त संघर्ष है. 

Advertisement

मुनीर ने दावा किया कि जो लोग कश्मीरियों के आंदोलन को दबाना चाहते थे, उनके कदमों की वजह से यह मामला ज्यादा प्रासंगिक (रेलेवेंट) हो गया. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्रस्तावों और कश्मीरियों के आकांक्षाओं के अनुरुप, कश्मीर के मुद्दे को न्यायसंगत शांति से हल करना चाहता है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आफत की बारिश, 24 घंटे में 45 मौतें, खैबर पख्तूनख्वा में सबसे ज्यादा नुकसान

भारत को दी गीदड़भभकी

आसिम मुनीर हकीकत में नहीं, अपने सपनों की दुनिया में रह रहे हैं. क्योंकि उन्होंने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कई झूठ बोल डाले.

मुनीर ने कहा, 'भारत अगर भविष्य में पाकिस्तान पर किसी भी तरह से हमला करता है तो उसे सटीक और जल्दी जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान ने ऐसा पहले दो बार करके दिखाया है. पहला 2019 में, जब बालाकोट एयर स्ट्राइक को विफल कर दिया गया और दूसरा हालिया ऑपरेशन सिंदूर'.

भारत की क्या प्रतिक्रिया है?

भारत ने जम्मू-कश्मीर और आतंक के ख़िलाफ़ अपना रुख़ पहले ही दुनिया को स्पष्ट कर दिया है. भारत का साफ़ कहना है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा और रहेगा. भारत आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा और इसे घाटी में फैलाने वालों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पहले कश्मीर को पाकिस्तान का गर्दन का नस बताया था. दोनों देशों के बीच 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 को रद्द किए जाने के बाद रिश्ते और बिगड़ते चले गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कश्मीरी भाइयों की कुर्बानी... बहुत बुरे परिणाम,' जगलर वेन वाले बयान के बाद अपने पुराने काम में फिर से जुट गए आसिम मुनीर

अपने भाषण के दौरान आसिम मुनीम ने पाकिस्तान को 'नेट रिजनल स्टेबलाइज़र' देश बताया है. उनका कहना है कि उकसावे के बावजूद, पाक ने क्षेत्रिय शांति के लिए अहम भूमिका निभाई है. पाकिस्तान ने संयम बरतते हुए अपने फैसले लिए. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement