scorecardresearch
 

अफ्रीकी देश Congo में विद्रोहियों ने मचाया कोहराम, 22 लोगों को मारकर 3 को ले गए अपने साथ

अफ्रीकी देश कांगो में एक बार फिर उग्रवादियों ने बड़ी तादाद में लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. चरमपंथियों ने कांगो के पूर्वी इटुरी और उत्तरी किवु प्रांत में सिलसिलेवार हमले किए. एक हमले में 12 तो वहीं दूसरे हमले 10 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अफ्रीकी देश में कांगो में एक बार फिर विद्रोहियों ने कोहराम मचाया है. उन्होंने न सिर्फ 22 लोगों की जान ले ली. बल्कि, 3 लोगों का अपहरण कर उन्हें अपने साथ ले गए. जघन्य हत्याओं को आतंकियों ने दो अलग-अलग हमलों के दौरान अंजाम दिया है. बता दें कि कांगो में शांति स्थापित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना लगातार कोशिशें कर रही है. लेकिन इसके बाद भी आतंकी मौका देखकर किसी न किसी वारदात को अंजाम दे ही देते हैं.

एजेंसी के मुताबिक विद्रोहियों ने कांगो के पूर्वी इटुरी और उत्तरी किवु प्रांत में सिलसिलेवार हमले किए. शनिवार को आतंकियों ने इटुरी प्रांत के कई गांवों में एक साथ छापेमारी की. इस हमले में उन्होंने 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले के लिए स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने कोडेको समूह को दोषी ठहराया है. यह ग्रुप उग्रवादियों का एक संगठन है, जो जंगलों में रहते हैं और मौका मिलते ही छुपकर गांव वालों पर हमला करते हैं.

कोडेको एक मिलिशिया है, जो कांगो के कमजोर तबके के लोगों का नरसंहार करती है. उत्तरी किवु प्रांत के लुबेरो क्षेत्र के प्रशासक कर्नल एलेन किवेवा ने बताया कि माउंट क्याविरिमु के नगुली गांव में आतंकवादियों ने 10 लोगों की हत्या कर दी. यहां से आतंकी तीन लोगों का अपहरण कर उन्हें अपने साथ ले गए.

Advertisement

कर्नल एलेन ने पूर्वी कांगो में स्थित युगांडा के एक सशस्त्र समूह एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (ADF) पर हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि इस ग्रुप ने इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा रखने की प्रतिज्ञा की है. इस समूह ने विरुंगा नेशनल पार्क में कब्जा जमा रखा है.

बता दें कि कांगो में विद्रोही इस तरह के हमले करते रहते हैं. मई 2022 में विद्रोहियों ने संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना के भारतीय जवानों पर हमला कर दिया था. यह हमला अचानक किया गया था. हमले के दौरान विद्रोहियों ने गोलाबारी की थी और संयुक्त राष्ट्र और कांगो आर्मी के ठिकानों पर कब्जा करने की कोशिश की थी. 

इस दौरान MONUSCO में भारतीय सेना की एक टुकड़ी भी शांति-मिशन के तहत शामिल थी. जैसे ही हमला हुआ भारतीय सैनिकों ने ना केवल डटकर मुकाबला किया बल्कि विद्रोहियों को खदेड़ भी दिया था. इस जवाबी कारवाई में भारतीय सेना की मदद, दूसरे देशों के सैनिकों ने भी की थी, जो इस शांति मिशन का हिस्सा हैं. MONUSCO के मुताबिक, विद्रोहियों के खिलाफ दो अटैक हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement
Advertisement