इजरायल (Israel) की पुलिस ने सोमवार को बताया कि हिज्बुल्लाह के रॉकेट्स ने इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा (Haifa) पर हमला किया. इजरायली मीडिया ने बताया कि देश के उत्तरी हिस्से में 10 लोग घायल हो गए. वहीं, हिज्बुल्लाह ने कहा कि उसने हाइफा के दक्षिणी इलाके में एक सैन्य अड्डे को 'फादी 1' मिसाइलों से निशाना बनाया. मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, दो रॉकेट्स हाइफा पर गिरे हैं.
पुलिस ने कहा कि कुछ इमारतों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है और कई लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबरें हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
हाइफा क्षेत्र की ओर दागे गए रॉकेट्स के सिलसिले में इजरायल पुलिस की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि अधिकारी और पुलिस बम निरोधक एक्सपर्ट्स कई जगहों पर जाकर रॉकेट्स से निकले मलबे की जांच कर रहे हैं. कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें मामूली चोटें आने की खबरें हैं. पुलिस ने कहा कि हम लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे हमले वाली जगहों से दूर रहें और किसी भी मलबे को न छुएं. 100 नंबर पर पुलिस हॉटलाइन पर रिपोर्ट करें, सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने से जान बचती है.
इससे पहले हाइफा शहर के ऊपर आयरन डोम के एक्टिव होने की जानकारी सामने आई थी. स्थानीय समयानुसार रात 11:25 बजे हाइफा के ऊपर कई हवाई हमले के सायरन बजे. शहर के ऊपर आने वाले रॉकेट को खत्म करने के लिए आयरन डोम एक्टिव किए गए.
बेरूत में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला
इजरायल ने 7 अक्टूबर को हुए हमलों की एक साल की सालगिरह से पहले रविवार को लेबनान और गाजा पट्टी में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की. इजरायल की सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने बेरूत में हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय से संबंधित टारगेट्स को निशाना बनाया, जिसमें खुफिया जानकारी जुटाने के साधन, कमांड सेंटर और अतिरिक्त बुनियादी ढांचा स्थल शामिल हैं. सेना ने कहा कि पिछले कुछ घंटों में, हवाई हमलों ने बेरूत के इलाके में हिज्बुल्लाह के हथियार स्टोरेज फेसिलिटीज को निशाना बनाया गया.
इजरायली सेना ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने बेरूत में हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय और हथियार भंडारण सुविधाओं से संबंधित लक्ष्यों पर हमला किया. इसने कहा कि हमलों ने दक्षिणी लेबनान और बेका क्षेत्र में हिज्बुल्लाह को भी निशाना बनाया.
यह भी पढ़ें: इजरायल ने शुरू की आर-पार की जंग, हमास-हिज्बुल्लाह पर डबल अटैक
सेना ने कहा कि हवाई हमलों में दक्षिणी लेबनान और बेका इलाके में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला किया गया, जिसमें हथियार भंडारण सुविधाएं, बुनियादी ढांचा स्थल, एक कमांड सेंटर और एक लांचर शामिल हैं.
इसने हिजबुल्लाह पर बेरूत शहर के बीचों-बीच आवासीय इमारतों के नीचे जानबूझकर अपने कमांड सेंटर और हथियार स्थापित करने और नागरिक आबादी को खतरे में डालने का आरोप लगाया.
इजरायल डिफेंस फोर्सेज के जनरल स्टाफ चीफ प्रमुख, LTG हर्जी हलेवी कहते हैं, "7 अक्टूबर को एक साल बीत चुका है, जिस दिन हम इजरायल राज्य के नागरिकों की रक्षा करने के अपने मिशन में विफल रहे थे. 7 अक्टूबर न केवल याद का दिन है, बल्कि गहन आत्मनिरीक्षण भी कर रहे हैं. एक साल बीत चुका है और हमने हमास की सैन्य शाखा को हरा दिया है, हम संगठन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. हमने हिज्बुल्लाह को एक गंभीर झटका दिया है, जिसने अपने सभी सीनियर नेतृत्व खो दिए हैं. हम रुक नहीं रहे हैं, हम लड़ते हैं, सीखते हैं और सुधार करते हैं. हम सभी मोर्चों पर आक्रामक, सामरिक और सक्रिय नजरिया अपना रहे हैं, सभी सीमाओं पर अपनी रक्षात्मक रणनीतियों को अपना रहे हैं."