scorecardresearch
 

फेमस रेस्टोरेंट के बर्गर से निकली छिपकली! खाकर बीमार पड़ी महिला

पीड़ित महिला ने कहा- मैंने कुछ अजीबोगरीब महसूस किया, मैंने बर्गर को ऊपर की तरफ से देखा. उसमें अंदर कुचली हुई छिपकली थी. उसके शरीर के अंदर का हिस्‍सा बाहर निकल रहा था. घटना को लेकर महिला ने कंपनी के खिलाफ केस दायर किया गया है. मामले की सुनवाई अगले साल होगी. महिला ने रेस्त्रां से मुआवजे की मांग करेगी.

Advertisement
X
McDonald's के बर्गर में निकली छिपकली (प्रतीकात्‍मक फोटो/ पिक्‍साबे)
McDonald's के बर्गर में निकली छिपकली (प्रतीकात्‍मक फोटो/ पिक्‍साबे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेरिस के पास मौजूद रेस्‍टोरेंट में सामने आया मामला
  • रेस्‍टोरेंट के रवैये से महिला हुई नाराज

मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) के रेस्‍टोरेंट में महिला बर्गर खा रही थी. तभी बर्गर से एक मरी हुई छिपकली निकल पड़ी.

महिला के साथ यह घटना पेरिस के पास मौजूद एक रेस्‍टोरेंट में हुई. महिला की पहचान सामने नहीं आई है. महिला का कहना है कि सबसे शर्मनाक बात यह रही कि रेस्‍टोरेंट ने इस घटना के बाद 10 प्रतिशत का डिस्‍काउंट ऑफर किया.

महिला रेस्‍टोरेंट के रवैये से आहत दिखीं. अब इस मामले में बर्गर कंपनी पर केस दायर किया गया है जिसकी सुनवाई अगले साल होगी. 

फ्रांस के अखबार 'ले परिसियन' ने भुक्‍तभोगी महिला से इस बारे में बात की. महिला का दावा है कि उन्‍होंने जब बर्गर में छिपकली होने की बात बताई तो वहां के कर्मचारी बिल्‍कुल भी नहीं चौंके.

महिला ने कहा ना तो रसोइया वहां आया और ना सुपरवाइजर. महिला के दोस्‍त ने कहा छिपकली सॉस में लिपटी हुई थी, ऐसे में जिसने भी यह बर्गर बनाया, उसको जरूर इस बात की जानकारी होगी. 

Advertisement

महिला पड़ गई थी बीमार 
पीड़‍ित महिला ने बर्गर का मामूली हिस्‍सा ही खाया था. इस घटना के बाद महिला बीमार पड़ गई थी और उन्‍हें सोने में दिक्‍कत हुई थी. महिला घटना के अगले दिन डॉक्‍टर के पास गई और दवाइयां लेनी पड़ीं. उन्होंने अपने बच्‍चे को ब्रेस्‍टफीडिंग कराना बंद कर दिया. महिला को लगा कि इससे उनके बच्‍चे को साल्मोनेला संक्रमण हो सकता है.

McDonald's की आई सफाई 
रेस्‍टोरेंट के मैनेजर ने घटना के बाद महिला से संपर्क किया, वहीं McDonald's के मैनेजमेंट ने दावा किया कि वह इस शिकायत को काफी गंभीरता से ले रहे हैं. मैनेजमेंट ने कहा कि उन्‍होंने इस मामले की आंतरिक तौर पर जांच की, लेकिन उन्‍हें कुछ भी 'अप्रिय' नहीं मिला. 

वहीं महिला की ओर से McDonald's पर केस किया गया है जिसमें कहा गया है कि McDonald's ने 'दूसरों की जिंदगी खतरे में डाली'. इस मामले की सुनवाई अगले साल तय की गई है.


 

Advertisement
Advertisement