scorecardresearch
 

इंग्लैंड के जॉब सेंटर में एक शख्स ने चाकू की नोक पर कई लोगों को बनाया बंधक

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. हमलावर को समझाने के लिए घटनास्थल पर विशेषज्ञ मध्यस्थों को भेजा गया है.

Advertisement
X
हमलावर को समझाने में जुटी पुलिस
हमलावर को समझाने में जुटी पुलिस

उत्तर पूर्वी इंग्लैंड के न्यूकाशल इलाके में स्थित एक जॉब सेंटर में चाकू से लैस एक शख्स ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया है.

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. हमलावर को समझाने के लिए घटनास्थल पर विशेषज्ञ मध्यस्थों को भेजा गया है.

माना जा रहा है कि पांच कर्मचारी छूट चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति अभी भी क्लिफोर्ड स्ट्रीट स्थित जॉब सेंटर में बंधक बना हुआ है. पुलिस ने बताया कि पास ही स्थित मेट्रो स्टेशन को एहतियातन बंद करा लिया गया है. पुलिस ने कहा, 'जब पुलिस अफसर वहां पहुंचे तो पाया कि चाकू लिए एक शख्स जॉब सेंटर परिसर में घुस रहा है.' उन्होंने कहा, 'हम फिलहाल यह मान कर चल रहे हैं कि यह शख्स अक्सर ही जॉब सेंटर आया करता था और उसने वहां कई कर्मचारियों को बंधक बना रखा है.'

Advertisement

बता दें कि ब्रिटेन में हाल के दिनों दो आतंकी हमले देखें गए हैं. पहला हमला 23 मई को मैनचेस्टर में आयोजित मशहूर पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान हुआ, जिसमें 22 लोग की मौत हो गई थी. वहीं शनिवार 3 जून की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने राजधानी के मशहूर लंदन ब्रिज पर राहगीरों को कुचल दिया और फिर हमलावरों ने नीचे उतर कर लोगों पर चाकुओं से हमला करने लगे. पुलिस ने इन तीनों हमलावरों को मार गिराया था. इन घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट पर है, हालांकि उसने इस ताजा वारदात में आतंकी हाथ होने की आशंका से इनकार किया है.

Advertisement
Advertisement