अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव में दो प्रमुख उम्मीदवार बाइडेन और ट्रंप अक्सर उम्र को लेकर आलोचनाओं का शिकार होते रहे हैं. लेकिन उम्र को लेकर सबसे अधिक निशाने पर बाइडेन ही रहे हैं. ऐसे में उम्र को लेकर बाइडेन ने ट्रंप पर तंज कसा है.
बाइडेन ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में उम्र को लेकर ट्रंप पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं व्यस्क शख्स हूं, जो छह साल के बच्चे के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है. बता दें कि 77 साल के ट्रंप कई मौकों पर 81 साल के बाइडेन को उनकी उम्र की वजह से घेर चुके हैं.
बाइडेन ने व्हाइट हाउस कॉरेस्पॉन्डेंस एसोसिएशन (डब्ल्यूएचसीए) रात्रिभोज कार्यक्रम में कहा कि यकीनन 2024 का चुनाव अपने पूरे शबाब पर पहुंच गया है और हां इस चुनाव में उम्र एक बहुत बड़ा मुद्दा है. मैं एक व्यस्क शख्स हूं, जो छह साल के शख्स के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है.
'ट्रंप और मेरे बीच उम्र एक कॉमन फैक्टर'
व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बाइडेन ने कहा कि ट्रंप और मेरे बीच में उम्र एक कॉमन फैक्टर है. इस कार्यक्रम में लगभग 3000 पत्रकार, सेलिब्रिटी और नेता शामिल हुए थे. उ
इस दौरान बाइडेन ने ट्रंप को स्लीपी डॉन (Sleepy Don) भी कहा. दरअसल ट्रंप कई मौकों पर सार्वजनिक तौर पर झपकी लेते कैमरे में कैद हुए हैं. उन्होंने पूर्व अडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का हवाला देते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों बहुत मुसीबतों से जूझ रहे हैं. फिर चाहे आप इसे 'स्टॉर्मी वेदर' कहें या कुछ और.
क्या है ट्रंप और पोर्न स्टार डेनियल्स की कहानी
एडल्ट फिल्मों की स्टार रह चुकीं स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी ग्रेगरी क्लिफोर्ड है. साल 2006 की गर्मियों में नेवादा में चैरिटी बेस्ड सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट हुआ था. यहीं ट्रंप की मुलाकात पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से हुई थी. आरोप थे कि ट्रंप ने टूर्नामेंट के बाद स्टॉर्मी को अपने होटल सुइट में बुलाया था. एक्ट्रेस कमरे में पहुंचीं तो ट्रंप ने उन्हें टीवी शो में लाने का वादा किया.
स्टॉर्मी का कहना था कि इस दौरान दोनों फिजिकल हुए थे. उस वक्त ट्रंप की उम्र करीब 60 साल थी और स्टॉर्मी 27 साल की थीं. हालांकि ट्रंप, स्टॉर्मी डेनियल्स के दावों को हमेशा नकारते रहे हैं. इसके बाद 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप ने अपने वकील माइकल कोहेन के जरिए स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर की रकम दी थी. ट्रंप ने ये रकम उन्हें अपना मुंह बंद रखने के लिए दी थी.
आरोप थे कि ट्रंप ने साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले डेनियल्स को मुंह बंद रखने एवज में 1.30 लाख डॉलर का 'गुप्त' भुगतान किया था. इसी 'गुप्त भुगतान'' मामले में ट्रंप पर आरोप था. बाद में इस मामले में मैनहट्टन जिला अटॉर्नी ने ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया था.