scorecardresearch
 

गाजा के अल शिफा में इजरायली सेना का ऑपरेशन जारी, IDF का दावा- अस्पताल के बगल में एक महिला बंधक का शव मिला

इजरायल की सेना 50 घंटों से ज्यादा समय से गाजा के अल शिफा अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस बीच आईडीएफ ने दावा किया है कि अस्पताल के बगल वाली बिल्डिंग से 7 अक्टूबर को बंधक बनाई गई एक महिला का शव बरामद हुआ है.

Advertisement
X
गाजा के अल शिफा अस्पताल के बगल में मिला महिला बंधक का शव (फोटो- आईडीएफ)
गाजा के अल शिफा अस्पताल के बगल में मिला महिला बंधक का शव (फोटो- आईडीएफ)

इजरायल की सेना को गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा में घुसे हुए 50 घंटों से ज्यादा का समय बीत गया है. इस दौरान आईडीएफ ने हमास द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य सैन्य उपकरण बरामद किए हैं. अब इजरायली सेना ने दावा किया है कि जिन लोगों को 7 अक्टूबर को बंधक बनाया गया था, उनमें से एक 65 वर्षीय महिला का शव मिला है.  

आईडीएफ ने बताया येहुदित वीस (65) नाम की महिला का शव अल शिफा अस्पताल के पास मिला है. जो कि किंडरगार्टन के बच्चों के साथ काम करती थी. बीते 7 अक्टूबर को येहुदित को हमास के लड़कों ने किबुत्ज बेरी में उनके घर से किडनैप किया था. उनके पति श्मुलिक वीस की घर पर ही हत्या कर दी गई थी. येहुदित और श्मुलिक के 5 बच्चे हैं.  

इसके अलावा इजरायली सेना ने दावा किया है कि जहां येहुदित का शव मिला, वहां एके-47, आरपीजी और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं.  

Advertisement

इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीबीएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हमारे पास जानकारी कि हमास ने कई बंधकों को अल शिफा अस्पताल में कैदी बनाकर रखा है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि हम अस्पताल में दाखिल हुए. उन्होंने आगे कहा कि अगर वे वहां थे, तो उन्हें बाहर निकाल लिया गया है. नेतन्याहू ने आगे कहा, बंधकों के बारे में खुफिया जानकारी है, लेकिन जितना कम उसके बारे में कहूंगा, उतना बेहतर होगा.  

इजरायली सेना लगातार दावा कर रही है कि अल शिफा हॉस्पिटल के नीचे हमास का एक प्रमुख ऑपरेशन कमांड सेंटर है और हमास के लड़ाके मरीजों, कर्मचारियों और नागरिकों का इस्तेमाल अपनी ढाल बनाने के लिए करते हैं. अमेरिका ने भी मंगलवार को पुष्टि की कि हमास और इस्लामिक जिहाद शिफा और अन्य गाजा अस्पतालों और उनके नीचे सुरंगों का इस्तेमाल छिपने और अपने सैन्य अभियानों को चलाने और बंधकों को रखने के लिए करते हैं.  

आईडीएफ के प्रवक्ता हगारी ने कहा कि हम अल शिफा अस्पताल में बीते 48 घंटे से काम कर रहे हैं, यह एक जटिल ऑपरेशन है. यह एक बड़ा परिसर है. उन्होंने कहा कि हमें ऑपरेशन में भूमिगत बुनियादी ढांचे और हथियार मिले और बंधकों से जुड़ी हुई जानकारी मिली. इसके अलावा अस्पताल के बगल में हमें एक महिला का शव भी मिला. 

अल शिफा हॉस्पिटल की MRI में हमास का ऑपरेशन कमांड सेंटर और हथियार मिले... IDF ने दिखाए सबूत

शिफा हॉस्पिटल में क्या क्या मिला? 

इजरायली सेना ने अस्पताल में मिले हथियारों, हथगोले और अन्य सैन्य उपकरणों की फोटो जारी कीं. डैनियल हगारी ने कहा, ये स्पष्ट रूप से साबित होता है कि अस्पताल का इस्तेमाल आतंक के लिए किया गया था, जो अंतरराष्ट्रीय कानून का पूर्ण उल्लंघन है.  

Advertisement

इजरायली सेना ने अस्पताल के अंदर का वीडियो जारी किया है. इसमें शिफा के अंदर मिले तीन डफेल बैग दिखाए गए. ये MRI लैब के आसपास मिले हैं. हर बैग में एक असॉल्ट राइफल, ग्रेनेड और हमास की वर्दी थी. इसके अलावा एक कमरे से गोला बारूद, कई असॉल्ट राइफलें बरामद हुई हैं. एक लैपटॉप भी मिला है, इसे जब्त कर लिया गया. 

इजरायल से युद्ध नहीं करना चाहता हिज्बुल्ला 

इस बीच लेबनान के संगठन हिज्बुल्ला ने कहा कि उसे इजरायल से युद्ध में कोई दिलचस्पी नहीं है. लेबनान के पूर्व शीर्ष अधिकारी जिन्होंने अमेरिका और हिज्बुल्ला के बीच ब्रिज का काम किया है, उन्होंने कहा कि लेबनानी समूह इजरायल के साथ अपने सीमित सीमा पर संघर्ष को बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं रखता है. 

लेबनान के जनरल सिक्योरिटी के पूर्व प्रमुख अब्बास इब्राहिम का कहना है कि जब तक हमास गाजा पट्टी में आईडीएफ का सामना करने में सक्षम है, लेबनानी मोर्चे पर "स्थिति तनाव के मौजूदा स्तर पर बनी रहेगी." 

हालांकि स्थिति अनजाने में बिगड़ सकती है, वह कहते हैं: "अगर हम इस स्तर का तनाव जारी रखते हैं तो यह निश्चित रूप से खराब गणना को जन्म देगा और युद्ध होगा."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement