इजराइली सेना ने शनिवार को एक वीडियो फुटेज जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि इजराइली वायुसेना के लड़ाकू विमान ईरान पर हमले के लिए तैयार किए जा रहे हैं और एक अज्ञात स्थान से उड़ान भर रहे हैं.
हालांकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स इस वीडियो की तारीख और लोकेशन की पुष्टि नहीं करता है.
इजरायली सेना ने शनिवार को कहा कि हमारी वायु सेना अलर्ट मोड पर है और ईरानी क्षेत्र में लक्ष्यों पर हमला करना जारी रखे हुए है.
इससे पहले शनिवार तड़के इजराइल और ईरान के बीच एक बार फिर मिसाइल और हवाई हमले देखने को मिले. इजराइल ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा हवाई हमला ईरान पर किया. इस हमले के पीछे इजरायल ने कहा कि हमने ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने की कोशिश की है.
व्यापक युद्ध की आशंका गहराई
इजरायल ने 13 जून को भी ईरान पर हवाई हमले किए थे. इसके जवाब में ईरान की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में व्यापक युद्ध की आशंका गहरा गई है. हालांकि, ईरान के सहयोगी गाजा स्थित हमास और लेबनान की हिज्बुल्ला को पहले ही इजरायल की सैन्य कार्रवाई से गंभीर नुकसान हो चुका है.

मेहराबाद एयरपोर्ट पर विमानों को नुकसान
इस बीच, इजराइल के शनिवार रात में किए गए हवाई हमलों के चलते तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट पर कई विमान ध्वस्त हो गए. ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (AEOI) ने भी स्वीकार किया है कि फोर्दो समेत कई परमाणु संयंत्रों को हमलों में सीमित नुकसान पहुंचा है, जिसकी जल्द मरम्मत की जाएगी.
फिलहाल, मिडिल ईस्ट में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय युद्ध से बचने की अपील कर रहा है.