scorecardresearch
 
Advertisement

Israel-Palestine Conflict: गाजा में तबाही के 10 दिन, 2700 मौतें... आइस्क्रीम ट्रक में रखे जा रहे शव, 5 लाख बेघर

गौरव सावंत | नई दिल्ली | 16 अक्टूबर 2023, 11:57 AM IST

अब तक इजराइल के हमलों से गाजा में 2700 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. इनमें 724 से ज्यादा बच्चे और 370 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं. जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

गाजा पट्टी में भीषण तबाही गाजा पट्टी में भीषण तबाही

हमास और इजरायल के बीच 7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग का आज 10वां दिन है. हमास के ठिकानों पर इजरायल की एयरस्ट्राइक लगातार जारी है. वहीं, गाजा पट्टी से हमास और लेबनान से हिज्बुल्लाह इजरायल पर लगातार रॉकेट दाग रहा है. अब तक इजराइल के हमलों से गाजा में 2700 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. इनमें 724 से ज्यादा बच्चे और 370 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं. जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इजरायली हमले में गाजा पट्टी के शहर तबाह होते नजर आ रहे हैं. हर तरफ इमारतों का मलबा और शवों के ढेर नजर आ रहे हैं. 5 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. हालत ये हो गई है कि शवों को रखने के लिए अस्पतालों में जगह नहीं बची. ऐसे में आइसक्रीम के ट्रको और खाद्य सामानों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों में शवों को रखा जा रहा है. वहीं, हमास के हमले में करीब 1,400 इजराइली मारे गए हैं. 

11:57 AM (2 वर्ष पहले)

गाजा क्रॉसिंग खोलेगा इजिप्ट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इजिप्ट ने गाजा पट्टी बार्डर पर राफा क्रॉसिंग खोलने का फैसला किया है. फिलिस्तीनी अधिकारी ने बताया कि गाजा से विदेशी नागरिकों को निकालने और पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए इजिप्ट ने राफा क्रॉसिंग खोलने का फैसला किया है. 

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजिप्ट में मीडिया से बातचीत में कहा कि क्रॉसिंग मानवीय सहायता के लिए खुलेगी. ब्लिंकन ने कहा, हम संयुक्त राष्ट्र, इजिप्ट, इजरायल और अन्य के साथ मिलकर एक ऐसा तंत्र बना रहे हैं जिसके जरिए सहायता प्राप्त की जा सके और इसे उन लोगों तक पहुंचाया जा सके जिन्हें इसकी जरूरत है. 

11:49 AM (2 वर्ष पहले)

इजरायली लेफ्टिनेंट की मौत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लेबनान की ओर से आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के हमले में इजरायली लेफ्टिनेंट की मौत हो गई. इजरायली रक्षा बल ने बताया कि 7वीं बख्तरबंद ब्रिगेड के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट अमिताय जवी ग्रानोट लेबनान सीमा पर हिज्बुल्लाह द्वारा दागी गई एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल से मौत हो गई. 

11:48 AM (2 वर्ष पहले)

बाइडेन ने चेताया- गाजा पर कब्जा करना इजरायल की बड़ी गलती होगी 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हमास से युद्ध में अमेरिका इजरायल का खुलकर समर्थन कर रहा है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि वे गाजा पट्टी में इजरायल के कब्जे का समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि अगर इजरायल गाजा पर कब्जा करता है, तो यह एक बड़ी गलती होगी. हालांकि, बाइडेन ने कहा कि वे चाहते हैं कि हमास का पूरी तरह से खात्मा हो, क्योंकि हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता.
 

11:48 AM (2 वर्ष पहले)

शीबा में लगातार फायरिंग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पिछले चार दिनों से शीबा में लगातार फायरिंग और गोलाबारी जारी है. यहां इजरायल के हमलों से काफी घरों को नुकसान पहुंचा है. यहां लगातार ड्रोन उड़ रहे हैं. इजरायल ड्रोन से इलाकों पर नजर रख रहा है. इनमें रिमोट कंट्रोल बम भी लगे हैं. अगर इजरायली सेना को हिज्बुल्लाह की या अन्य किसी भी तरह की गतिविधि दिखती है तो वे ड्रोन से बम गिरा देते हैं. शीबा फिलिस्तीन और लेबनान की सीमा पर है. यहां दोनों देशों के बीच कोई बैरिगेड भी नहीं लगी है. 

Advertisement
11:48 AM (2 वर्ष पहले)

इजरायली फौज ने दिया 5 घंटे का समय

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इजरायल की सेना ने युद्ध के 10वें दिन गाजा नागरिकों को 5 घंटे का समय दिया है. इस दौरान कोई हमला नहीं होगा ताकि लोग साउथ साउथ गाजा की तरफ पलायन कर पाएं. इजरायल गाजा में घुसकर जमीनी संघर्ष के लिए तैयार है. उधर, फिलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक कल की रात भयानक रात थी. रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात इजरायल ने गाजा पट्टी पर भीषण हमला बोला. फिलिस्तीन के मुताबिक, ये इजरायल का अब तक का सबसे बड़ा हमला था. हालांकि इजरायल की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. 
 

Advertisement
Advertisement