इजरायल और ईरान की जंग में मिडिल ईस्ट धधक रहा है. नेतन्याहू की सेना पूरी ताकत के साथ ईरान के शहरों पर मिसाइलें बरसा रही हैं. अब इजरायल ने ईरान पर हमले के नए वीडियो जारी किए हैं, जिनमें मची तबाही को देखा जा सकता है.
इजरायली सेना की ओर से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायली एयरफोर्स एयरक्राफ्ट ने तेहरान में एयरपोर्ट पर तैनात ईरान के दो F-14 फाइटर जेट को नष्ट कर दिया है. इजरायल ने ईरान के F-14 फाइटर जेट मार गिराने का दावा किया है.
आईडीएफ के प्रवक्ता एफी डेफ्रीन ने जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आईडीएफ ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर ईरान पर हमले के वीडियो जारी करते हुए बताया कि तेहरान पर हमारे हालिया ऑपरेशन का रिकैप. तेहरान के एयरपोर्ट पर तैनात दो एफ-14 फाइटर जेट पर हमला. ये जेट इजरायली एयरक्राफ्ट को इंटरसेप्ट करने के इरादे से वहां तैनात किए गए थे. इजरायल की ओर ईरान के यूएवी लॉन्चर अटैक को निरस्त कर दिया.
बता दें कि ईरान अभी भी अमेरिका निर्मित F-14 टॉमकैट फाइटर जेट ऑपरेट करता है, जो ईरान को 1979 की इस्लामिक क्रांति से पहले उन्हें डिलीवर किए गए थे.
इसके साथ ही आईडीएफ ने वह वीडियो भी जारी किया है, जिमें इजरायल पर ड्रोन अटैक करने की तैयारी कर रहे ईरानी सैनिकों को दिखाया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि जिस कंटेनर में ड्रोन रखे गए थे. वहां पर हमला करते दिखाया गया है. इस बीच ईरान ने दावा किया है कि उन्होंने एक अन्य F-35 फाइटर एयरक्राफ्ट को माकर गिराया है.