scorecardresearch
 

न्यूक्लियर डील पर बातचीत को विफल करना था इजरायल का मकसद, नेतन्याहू सरकार पर ईरान के गंभीर आरोप

इजरायल और ईरान के बीच दो दिनों से जारी ड्रोन और मिसाइल हमले क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा रहे हैं. इजराइल ने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया, जबकि ईरान ने वार्ता टूटने का आरोप लगाया. दोनों पक्षों के बीच तनातनी तेज होती जा रही है, जिसके चलते सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
ईरान सरकार की प्रवक्ता फातिमा मोहाजेरानी
ईरान सरकार की प्रवक्ता फातिमा मोहाजेरानी

इजरायल और ईरान के बीच बीते दो दिनों से ताबड़तोड़ ड्रोन-मिसाइल हमले हो रहे हैं. इसकी शुरुआत इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को टारगेट करके की थी. यह हमला तब किया गया, जब अमेरिका ईरान के साथ न्यूक्लियर डील पर बातचीत कर रहा था. दोनों मुल्कों में पांच दौर की बातचीत हो गई थी, और छठे दौर की बातचीत ओमान में होने वाली थी, लेकिन इस बीच इजरायल ने हमला कर दिया. ईरानी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि न्यूक्लियर डील पर बातचीत को विफल करना ही इजरायल का मकसद था.

Advertisement

ईरान सरकार की प्रवक्‍ता फातिमा मोहाजेरानी ने रविवार को कहा कि देश ओमान में छठे दौर की परमाणु वार्ता के लिए तैयार था, लेकिन इजरायल के शुक्रवार को किए गए हमलों ने इसे रोक दिया. मोहाजेरानी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से ईरान में घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: 'भारत-PAK में कराई सुलह, अब ईरान-इजरायल की जंग रुकवाउंगा', हमलों के बीच बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

मेट्रो स्टेशन और स्कूल नागरिक सुरक्षा के लिए खोले गए

इजरायली शासन ने आश्वासन दिया कि नागरिकों को खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा, मेट्रो स्टेशन और स्कूल जैसे आश्रय केंद्र भी खोल दिए गए हैं ताकि नागरिक सुरक्षित रह सकें. उन्होंने कहा कि इजराइल के हमलों का उद्देश्य वार्ता को बाधित करना था, जो रविवार को ओमान में फिर से शुरू होने वाली थी, लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया.

Advertisement

इस बीच इजरायली सेना ने ईरान में हथियार उत्पादन केंद्रों के आस-पास रहने वाले लोगों को वहां से तुरंत निकलने की चेतावनी दी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमले और तेज होंगे, कम नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि 

इजरायल ने ईरान में फिर किए मिसाइल हमले

इजरायली वायुसेना ने तेहरान में करीब 80 टारगेट पर हमले किए हैं, जिनमें ईरान के रक्षा नवाचार और अनुसंधान संगठन (SPND) का मुख्यालय भी शामिल था. तेहरान में हुई इस हमले में सामरिक एवं सैन्य स्थान शामिल थे जिन्होंने ईरान के परमाणु और हथियार कार्यक्रम को निशाना बनाया. ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने बताया कि अब तक पूरे ईरान में कुल मिलाकर अबतक 250 से अधिक लक्ष्य हमले की चपेट में आए हैं.

यह भी पढ़ें: इजरायल-ईरान की जंग विदेश नीति के लिए चुनौती, समझें दोनों मुल्कों के साथ कैसे हैं भारत के संबंध

ईरान पर इजरायल ने हमला क्यों किया?

इजरायल का कहना है कि उसका उद्देश्य ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकना और उसकी बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता को खत्म करना है. वहीं ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से नागरिक और शांति पूर्ण है, लेकिन इजरायल इसे अपनी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा मानता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement