scorecardresearch
 

हमास से जंग के बीच इजरायल का बड़ा दावा, वेस्ट बैंक की 650 एकड़ जमीन पर किया कब्जा

इजरायल के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जिस जमीन पर कब्जा किया गया है, वो पूर्वी येरूशलम के माले अदुमिम बस्ती का हिस्सा होगा. इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक की लगभग 650 एकड़ जमीन पर कब्जे का दावा किया है.

Advertisement
X
इजरायल हमास जंग
इजरायल हमास जंग

हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल ने बड़ा दावा किया है. इजरायल ने वेस्ट बैंक में एक प्रमुख यहूदी बस्ती से सटे कई हिस्सों को अपने कब्जे में लेने का दावा किया. हालांकि, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि फिलहाल इजरायल की यहां कंस्ट्रक्शन की कोई योजना नहीं है.

इजरायल के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जिस जमीन पर कब्जा किया गया है, वो पूर्वी येरूशलम के माले अदुमिम बस्ती का हिस्सा होगा. इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक की लगभग 650 एकड़ जमीन पर कब्जे का दावा किया है.

फिलिस्तीनी अथॉरिटी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल का ये कदम एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र बनाने की संभावना को कमजोर करने के इरादे को दिखाता है. राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता नबील अबू रूडीनेह ने कहा कि इजरायल ने जानबूझकर अंतर्राष्ट्रीय वैधता और उसके प्रस्तावों की अवहेलना की है.

बता दें कि वेस्ट बैंक इजरायल की पूर्वी सीमा पर बसा है. इसकी एक सीमा जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट से लगती है, इसलिए इसे वेस्ट बैंक कहते हैं. ये फिलिस्तीन का दूसरा हिस्सा है, जहां 30 लाख फिलिस्तीनी बसते हैं. पूर्वी येरूशलम भी यहीं आता है. 

Advertisement

1967 के युद्ध में इजरायल ने वेस्ट बैंक और पूर्वी येरूशलम पर कब्जा कर लिया था. यहां हजारों की संख्या में इजरायलियों को बसाया जा रहा है. वेस्ट बैंक के 40% हिस्से पर फतेह मूवमेंट वाली फिलिस्तीनी अथॉरिटी का नियंत्रण है. ये पूरा इलाका 5,860 वर्ग किलोमीटर में फैला है.

वेस्ट बैंक में इजरायल ने कथित तौर पर कई बस्तियों को बसाया है. दुनिया के कई देश इन्हें अवैध मानते हैं. अमेरिका भी इन्हें अवैध मानता है. 24 फरवरी को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि अमेरिका वेस्ट बैंक में बसी इन बस्तियों को अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत असंगत मानता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement