
उत्तरी इजरायल के हाइफा शहर में संदिग्ध हमले में इजरायली सेना का एक जवान घायल हो गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सेना ने हमलावर को मार गिराया है और घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि हमलावर कार में सवार होकर नवल आर्मी बेस की तरफ आया था, जहां उसने पहले जवान को टक्कर मारी. फिर कार से उतरा और "कुल्हाड़ी" के साथ बेस के अंदर घुसने की कोशिश की, जब उसे गोली मार दी गई.
इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवान की पहचान मैगन डेविड एडोम के रूप में हुई है और उसे शरीर में तेज चोट आई है. वह फिलहाल रामबाम अस्पताल में एडमिट है, जहां उसका इलाज चल रहा है. सोशल मीडिया पर हमलावर की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उसे गोली लगने के बाद जमीन पर पड़ा देखा जा रहा है और उसके सामने इजरायली सेना का एक जवान खड़ा हुआ है. उसकी कार की तस्वीर भी शेयर की गई है, जो जोरदार टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें: गाजा में जंग की तबाही के बीच भुखमरी के हालात... अमेरिका समेत 9 देशों के इस कदम से दहले लोग
हमलावर ने कुल्हाड़ी के साथ आर्मी बेस में घुसने की कोशिश की
हाइफा क्षेत्र की स्थानीय पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हमलावर मारा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उसने अपने हाथ में "कुल्हाड़ी" लिया हुआ था और आर्मी बेस की तरफ बढ़ रहा था. इजरायली सेना ने हमलावर को एक "आतंकवादी" करार दिया है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावर के बारे में पता लगा रही है.

'सैनिकों पर कुल्हाड़ी से की हमले की कोशिश'
इजरायली सेना आईडीएफ ने एक बयान में कहा, "थोड़ी देर पहले, एक आतंकवादी ने देश के उत्तर में एक सैन्य अड्डे के बगल में कार से हमला किया." "बाद में, आतंकवादी कार से बाहर निकला और आईडीएफ सैनिकों पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की." हमला रामबाम अस्पताल से कुछ ही दूरी पर हुआ.
ये भी पढ़ें: मुइज्जू अब खुद फंसे बड़ी मुश्किल में, गिर जाएगी सरकार?
'जवान को पड़ेगी सर्जरी की जरूरत'
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पीड़ित की हालत गंभीर है. ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल के डायरेक्टर जनरल ने बताया कि घायल जवान को सर्जरी की जरूरत पड़ेगी. इस हमले के बाद अस्पताल रोड में एंट्री बैन कर दी गई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि माहौल काबू में है और सड़कें जल्द ही खोल दी जाएंगी.