scorecardresearch
 

हमास को 'मिटाने' के लिए इजरायल की नई टैक्टिक्स, अब गाजा पर कब्जे के प्लान को संसद से मंजूरी

इजरायली संसद ने गाजा पट्टी पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दी है, जिसका मकसद हमास को हराना और गाजा में बंधकों को मुक्त कराना है. इस योजना के तहत इजरायल गाजा के संपूर्ण क्षेत्र को नियंत्रण में लेगा. इसके कारण बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय आलोचना हो रही है.

Advertisement
X
गाजा के बच्चों की तस्वीर
गाजा के बच्चों की तस्वीर

इजरायली संसद ने सोमवार को गाजा पट्टी पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दे दी है, जिससे इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में नए चरण की शुरुआत होगी. योजना के मुताबिक, इजरायल गाजा पट्टी के संपूर्ण क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेगा. इस पहल का मकसद हमास को हराना और गाजा में बंधकों को मुक्त कराना है. इजरायल के दो अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की, जिससे बड़े अंतरराष्ट्रीय आलोचना का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

कैबिनेट मंत्रियों ने इस योजना को सोमवार सुबह क्विक वोट के माध्यम से मंजूरी दी. इससे पहले, इजरायल के सैन्य प्रमुख ने घोषणा की थी कि हजारों रिजर्व सैनिकों को बुलाया जा रहा है. इजरायल ने मार्च के मध्य में हमास के साथ संघर्षविराम के टूटने के बाद गाजा पर हमले तेज किए हैं, जिससे सैकड़ों लोग मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें: पार्सल में अंगूठा और स्मार्टवॉच, गाजा के नाम पर 5 करोड़ की मांग... दोस्त ने रची बिजनेसमैन को लूटने की खौफनाक साजिश

गाजा के 50% हिस्से पर फिलहाल इजरायल का कब्जा

मौजूदा स्थिति में, इजरायल गाजा के लगभग 50% हिस्से पर नियंत्रण रखता है. संघर्षविराम के अंत से पहले, इजरायल ने गाजा में मानवीय सहायता, जैसे कि खाद्य, ईंधन और पानी की आपूर्ति रोक दी थी, जिससे वहां का मानवीय संकट गंभीर हुई है. ताजा कब्जे वाले प्लान के तहत इजरायल पूरी पट्टी पर कब्जा करेगा और हमास को मानवीय सहायता बांटने से रोकेगा, जिससे हमास के शासन को कमजोर किया जा सके.

Advertisement

हमास को मिटाने की कोशिश का हिस्सा!

इजरायल का आरोप है कि हमास सहायता का इस्तेमाल अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कर रहा है. योजना में हमास के ठिकानों पर शक्तिशाली हमला भी शामिल है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि इजरायल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के तहत गाजा का नियंत्रण करने और वहां की आबादी शिफ्ट करने के लिए कई देशों से संपर्क में है, जिसे यूरोप और अरब देशों ने निंदा की है.

यह भी पढ़ें: गाजा में एड वर्कर्स की मौतों पर इजरायली सेना ने स्वीकार की गलती, कहा- जिम्मेदार कमांडर को किया जाएगा बर्खास्त

बंधकों के परिवारों में नाराजगी

गाजा पर कब्डे वाले प्लान के ऐलान के बाद, बंधकों के परिजनों में नाराजगी है. 'बंधन फोरम', जो बंधकों के परिवारों का समर्थन करता है-इस संगठन ने सोमवार को कहा कि यह योजना हर बंधक को खतरे में डालती है और इजरायल के नेताओं से अपील की कि वे पहले बंधकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement