scorecardresearch
 

इराक में 40 जेहादी और 17 सुरक्षा बल मारे गए

इस्लामिक स्टेट ने इराक के पश्चिमी हिस्से के दो शहरों पर हमले शुरू किए. दोनों तरफ से हुए संघर्ष में कम से कम 17 सुरक्षाकर्मी और 40 जेहादी मारे गए.

Advertisement
X

इस्लामिक स्टेट ने इराक के पश्चिमी हिस्से के दो शहरों पर हमले शुरू किए. दोनों तरफ से हुए संघर्ष में कम से कम 17 सुरक्षाकर्मी और 40 जेहादी मारे गए. हीत में आईएस द्वारा पुलिस मुख्यालय पर किए गए हमले में सात पुलिसकर्मी और चार सैनिक मारे गए. रमादी में एक प्रमुख सैन्य ठिकाने पर आईएस के हमले के दौरान संघीय सुरक्षा बल के कम से कम छह जवान मारे गए.

पुलिस अधिकारी जब्बार अल निमरावी ने बताया, ‘पुलिस मुख्यालय के गेट पर आत्मघाती कार बम विस्फोट किए गए और इसके दोनों ओर से भीषण संघर्ष शुरू हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने 20 जेहादियों को मार गिराया और पांच बिजली विभाग की एक इमारत में घुस गए. वे अब भी उसमें मौजूद हैं और उनके पास स्निपर रायफल हैं.’ रमादी में भी दोनों के बीच संघर्ष में कई लोग मारे गए हैं.

Advertisement
Advertisement