ऑस्ट्रेलिया जल्द ही इराक में इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमलों में शामिल होगा. ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने रविवार को कहा, 'कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए इस सप्ताह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति और मंत्रिमंडल की बैठक होगी.'
ऑनलाइन न्यूयपेपर 'ब्रिस्बेन टाइम्स' ने बिशप के हवाले से कहा, 'ऐसी उम्मीद है कि इराक में ऑस्ट्रेलियाई कार्रवाई के वैधानिक प्रारूप से बगदाद जल्द ही सहमत हो सकता है.'
ऑस्ट्रेलिया ने मध्य-पूर्व में आठ एफए-18 हॉर्निट लड़ाकू विमानों के अलावा 600 सैनिक भी तैनात किए हुए हैं. उन 600 सैन्य कर्मियों में से करीब 200 सैन्य सलाहकार इराक के सरकारी सुरक्षाबलों के साथ मिलकर आईएस का मुकाबला करने को तैयार हैं.
बिशप ने कहा, 'अमेरिकी और इराकी सरकार ने हमसे इराक में समर्थन करने का अनुरोध किया है. ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री डेविड जॉनसन इराकी नेताओं से मुलाकात करने के लिए बगदाद में हैं.'
बिशप ने अमेरिका की अगुवाई में पिछले सप्ताह सीरिया में आतंकवादियों पर किए गए हवाई हमलों में सऊदी अरब, जॉर्डन, कतर सहित अरब देशों की भागीदारी की सराहना की.