scorecardresearch
 

इराक हिंसा: सितंबर में 1,100 नागरिकों की मौत

इराक में सितंबर महीने में हुए आतंकवादी हमले और हिंसा में 1,119 नागरिकों की मौत हो गई और 1,946 लोग घायल हो गए. यह आंकड़ा इराक में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने बुधवार को जारी किया है.

Advertisement
X

इराक में सितंबर महीने में हुए आतंकवादी हमले और हिंसा में 1,119 नागरिकों की मौत हो गई और 1,946 लोग घायल हो गए. यह आंकड़ा इराक में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमआई) ने बुधवार को जारी किया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यूएनएएमआई ने जानकारी दी कि हिंसा में 854 नागरिक और 265 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं, जबकि 1,604 नागरिक घायल हुए हैं. हिंसा और हमले में 342 सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं.

यूएनएएमआई ने अनबार प्रांत में मारे गए लोगों की संख्या को इसमें नहीं जोड़ा है, जहां इराकी पुलिस ने पिछले दिसंबर में रामादी के बाहर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी और इसके उपरांत झड़पें हुई थीं.

राजधानी बगदाद इन हमलों में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, हिंसा की वजह से कई लोग हताहत हुए हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा मौतें सलाहुद्दीन, किर्कुक, दियाला और निनेवेह में हुई हैं.

Advertisement
Advertisement