scorecardresearch
 

इजरायल पर ईरान का सबसे बड़ा हमला, 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, रॉकेट अलार्म एक्टिव

ईरान ने आखिरकार इजरायल पर एक साथ सैकड़ों मिसाइलों से मंगलवार रात को हमला कर दिया. इस हमले में इजरायल में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और इजरायली आयरन डोम ने अधिकतर मिसाइलों को हवा में ही बेअसर कर दिया. इजरायली सेना ने कहा कि ईरान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और इसका जवाब समय आने पर दिया जाएगा.

Advertisement
X
इजरायल पर ईरान का मिसाइल अटैक
इजरायल पर ईरान का मिसाइल अटैक

अमेरिका की चेतावनी के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. बताया जा रहा है कि ईरान ने 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. अमेरिका ने इस हमले की पहले ही चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ईरानी हमले में कहा जा रहा है कि तेल अवीव में छर्रे लगने से दो लोग घायल हो गए और कुछ अन्य लोगों को भागने के दौरान गिरने से चोटें आई.

सोशल मीडिया पर हमले की कुछ तस्वीरें भी सामने आई, जिसमें देखा गया कि इजरायल ने आयरन डोम की मदद से ईरानी मिसाइल को इंटरसेप्ट किया, और ज्यादातर ईरानी मिसाइलों को हवा में ही बेअसर कर दिया. इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने हाल ही में एक संबोधन में कहा कि ईरान को इसके परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा कि इजरायली सेना ईरानी हमले का “बचाव और जवाबी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है" और साथ ही कहा कि समय पर इसका जवाब दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: आसमान में सैकड़ों मिसाइलें, चीखते इजरायली, गूंजती सायरन की आवाज... ईरानी अटैक के 5 वीडियो

इजरायली सेना की ईरान को चेतावनी

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने ईरानी हमले के कमोबेश एक घंटे बाद बताया कि हमले थम गए और ईरान की तरफ से फिलहाल कोई खतरा नहीं है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि ईरान की तरफ से फिलहाल कोई खतरा नहीं है और ईरान ने हमले रोक दिए हैं. इजरायल की तरफ से एक्स पोस्ट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि तेल अवीव, यरुशलम और अन्य शहरों में रॉकेट हमले हुए (लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी मिसाइलें इजरायली ठिकानों को हिट की).

Advertisement

ईरानी सेना ने इजरायली टैंकों को बनाया निशाना

ईरानी सरकारी मीडिया के हवाले कहा जा रहा है कि IRGC (ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) द्वारा दागी गई कुछ बैलिस्टिक मिसाइलों ने तथाकथित नेत्जारिम कॉरिडोर पर स्थित इजरायली टैंकों को निशाना बनाया है. नेत्जारिम कॉरिडोर को एन्क्लेव पर इजरायली आक्रमण के शुरुआती दिनों में उत्तरी गाजा को दक्षिणी से अलग करने के लिए बनाया गया था. हालांकि, ईरान की तरफ से किए जा रहे इन दावों की आजतक पुष्टि नहीं करता.

इजरायल पर हमले के बाद आया ईरान का बयान

इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले करने के बाद ईरान ने बयान जारी किया और कहा कि यह हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया की मौत का बदला था. ईरान ने चेतावनी भी दी कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो तेहरान की प्रतिक्रिया "अधिक विनाशकारी होगी." संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "यह ईरान की जायोनी शासन के आतंकवादी हमलों के प्रति कानूनी, तर्कसंगत और वैध प्रतिक्रिया है."

मिसाइल अटैक के बाद तेल अवीव में दो घायल

मैगन डेविड एडोम (इजरायल की राष्ट्री एम्बुलेंस सर्विसेज) के मुताबिक, ईरानी मिसाइल हमले में पूरे इजरायल में कमोबेश दो लोग घायल हुए. एम्बुलेंस सर्विसेज ने बताया कि उसने तेल अवीव में शार्पनेल लगने से सिर्फ दो लोगों को मामूली चोट के लिए ट्रीटमेंट दी. इनके अलावा कई लोग भागने और बचने के दौरान गिरने से घायल हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ये हानिया और नसरल्लाह की शहादत का बदला', इजरायल पर हमले के बाद ईरान का पहला बयान

ईरान के मिसाइल हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया. राष्ट्रपति बाइडेन ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि इजरायल को ईरानी मिसाइल हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी सेना की रक्षा करने में मदद करने के लिए तैयार है.

बाइडेन ने एक्स पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ दिन में हुई बैठक के बारे में कहा, "हमने चर्चा की कि कैसे अमेरिका इजरायल को इन हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा करने में मदद करने के लिए तैयार है."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement