ईरान के सेमनान प्रांत में शुक्रवार, 20 जून की रात मध्यम तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए, जिससे स्थानीय लोगों में हलचल फैल गई, हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.
स्थानीय समयानुसार भूकंप रात 8:49 बजे स्थानीय समय पर आया जिसकी तीव्रता तब 5.2 बताई गई. यह झटका सेमनान शहर से 87 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में दर्ज किया गया.
यूरोपीय-भूमध्यसागरीय सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC), जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ), और नागरिक सिस्मोग्राफ नेटवर्क RaspberryShake ने भी इस भूकंप की पुष्टि की और इसका केंद्र 35 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया.
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रात 9:19 बजे, एक भूकंप सेमनान प्रांत के सुरखेह के पास आया, जिसकी तीव्रता 5.5 मापी गई. ईरान के अधिकारियों ने इस भूकंप की पुष्टि की है. हालांकि इसकी गहराई स्पष्ट नहीं है, पर माना जा रहा है कि यह भी सतही था.
सेमनान (जिसकी जनसंख्या लगभग 1,24,800 है) और महदीशहर (जनसंख्या 21,000) जैसे क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. लोगों ने हल्के कंपन की शिकायत की, लेकिन कोई बड़ा नुकसान या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है.
वोल्केनोडिस्कवरी जैसे प्लेटफॉर्म ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे भूकंप के अनुभव साझा करें ताकि वैश्विक स्तर पर सटीक जानकारी दी जा सके. विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआती आंकड़ों के आधार पर भूकंप से गंभीर क्षति की संभावना नहीं है, लेकिन स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
ईरान एक भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित है और समय-समय पर इस प्रकार के झटकों का सामना करता है. हालांकि, शुक्रवार की यह भूकंपीय गतिविधि ज्यादा गंभीर नहीं थी, फिर भी विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की सलाह दी है.