100 किलोमीटर प्रतिघंटे की निर्धारित रफ्तार वाली सड़क पर 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से कार चलाने और बीच सड़क में उसे रोक देने के चलते दो भारतीय पर्यटकों का किराए की कार चलाने का अनुबंध रद्द कर दिया गया.
साउथ आइलैंड के क्वींसटाउन इलाके में कल दो अधेड़ भारतीय पर्यटक किराए के दो वाहनो में यात्रा कर रहे थे. धीमी गति से कार चलाने के साथ ही वह बार-बार सड़क बीच में वाहन को रोक रहे थे. कई लोगों ने इसकी पुलिस से शिकायत की. स्टफ ऑनलाइन के मुताबिक क्वींसटाउन के वरिष्ठ सार्जेंट पौला इनोका ने बताया कि पुलिस को कल दोनों चालकों के बारे में जनता की ओर से कई शिकायतें मिलीं. वह दोनों यहां छुट्टियां मनाने आए थे.
इनोका ने बताया, ‘वह अपने जीपीएस की जांच करने के लिए अपनी गाड़ी को बार-बार बीच सड़क में रोक रहे थे और क्वींसलैंड और वनाका के बीच क्राउन रेंज रोड पर बार बार विभाजक रेखा को पार कर रहे थे.’ इनोका ने कहा कि इन लोगों को यहां के सड़क नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
दोनों चालकों ने दावा किया कि सड़क पर कोहरा था और वह जीपीएस पर क्वींसटाउन एयरपोर्ट ढूंढ रहे थे जो उन्हें जीपीएस पर नजर नहीं आ रहा था. इनोका ने कहा कि कल दोनों के कार किराया अनुबंध का पहला ही दिन था, जिसे रद्द कर दिया गया.
-इनपुट भाषा से