scorecardresearch
 

सिर्फ दस मिनट में बन गया जया प्रदा का ड्राइविंग लाइसेंस

जहां आरटीओ में आम लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए घंटों खड़े रहना पड़ता है, वहीं रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को महज 10 मिनट में DL बनाकर दे दिया गया.

Advertisement
X
RTO में जया प्रदा
RTO में जया प्रदा

जहां आरटीओ में आम लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए घंटों खड़े रहना पड़ता है, वहीं रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को महज 10 मिनट में DL बनाकर दे दिया गया.

रामपुर की पूर्व सांसद और अमर सिंह की करीबी मानी जानी वाली जया प्रदा बुधवार की रात अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आरटीओ दफ्तर पहुंची. उनके लिए नियमों को तोड़ रात 9:30 बजे तक दफ्तर खुला रखा गया. संबंधित अधिकारी ने जरूरी कार्रवाई पूरी कराई और जयाप्रदा को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया.

जानकारी के मुताबिक, कानपुर रोड के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय (RTO) में जया प्रदा को शाम सात बजे पहुंचना था. इसके लिए संबंधित अधिकारी ने RTO का जायजा लिया. उन्होंने जयाप्रदा का DL बनवाने की बात भी कही थी.

हालांकि, DL बनवाने के लिए जया प्रदा ढाई घंटे की देरी से रात 9:30 बजे पहुंची. इसके बाद DL बनवाने की प्रक्रिया शुरू हुई. सिर्फ 10 मिनट में DL के बायोमेट्रिक टेस्ट सहित बाकी औपचारिकताएं पूरी की गई. इसके बाद उन्हें DL दे दिया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement