scorecardresearch
 

शारजाह: आठ महीने से फंसे हैं 17 भारतीय नाविक

भारतीय नाविकों का एक 17 सदस्यीय दल बीते आठ महीने से शारजाह के तटीय इलाके में एक जहाज पर फंसा हुआ है. इन 17 के अलावा जहाज पर इसका कैप्टन भी है जिसका संबंध म्यांमार से है.

Advertisement
X
शारजाह: आठ महीने से फंसे हैं 17 भारतीय नाविक
शारजाह: आठ महीने से फंसे हैं 17 भारतीय नाविक

भारतीय नाविकों का एक 17 सदस्यीय दल बीते आठ महीने से शारजाह के तटीय इलाके में एक जहाज पर फंसा हुआ है. इन 17 के अलावा जहाज पर इसका कैप्टन भी है जिसका संबंध म्यांमार से है.

जनवरी से ही फंसे हैं भारतीय नाविक
खलीज टाइम्स की बुधवार की रपट के मुताबिक पनामा में पंजीकृत यह जहाज 18 जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात के समुद्री इलाके में लंगर डाले हुए है. जहाज पर खाना और पानी सीमित मात्रा में है. इस पर काम करने वालों को कोई वेतन नहीं मिला है, हालात बेहद खराब हैं. अखबार ने इस सिलसिले में दुबई सामुद्रिक नगर प्राधिकरण को दी गई शिकायत के आधार पर यह जानकारी दी है.

जहाज का मालिक कर रहा है टालमटोल
जहाज के कप्तान का नाम टिम को को है, जो कि म्यांमार का नागरिक हैं. उन्होंने जल्द से जल्द मदद भेजने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जहाज के नाविकों की सेहत तेजी से बिगड़ रही है. जहाज दुबई स्थित एक भारतीय ब्रजेंद्र कुमार चक्रवर्ती की कंपनी विहान ट्रेडिंग का है. नाविकों ने शिकायत में कहा है कि ब्रजेंद्र ने उनकी दशा सुधारने के लिए अभी तक सिर्फ झूठे वादे किए हैं.

Advertisement

नाविक बोले, सब मालिक की गलती
जहाज के अधिकारी हेमाद्री उपाध्याय ने कहा, 'हम जब भी फोन कॉल करते हैं, वे यही कहते रहते हैं कि कोशिश कर रहे हैं, कोशिश कर रहे हैं. हर चीज की एक हद होती है. यह जहाज के मालिक की गलती है.' रपट में नाविकों की दुर्दशा और कंपनी की लापरवाही के अलावा जहाज के शारजाह के पास आठ महीने से खड़े रहने की वजह के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement