तमिलनाडु तट के बुधवार दोपहर 'नीलम' चक्रवात की चपेट में आ जाने से यहां लगा प्रतिभा कावेरी तेल टैंकर के बह गया. वैसे टैंकर पर सवार 15 नाविकों को गुरुवार तड़के तट रक्षक बल के जवानों ने बचा लिया जबकि छह अब भी लापता है. तट रक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह जहाज पर सवार 15 लोगों को बचा लिया गया.
मुंबई की कम्पनी प्रतिभा शिपिंग के एक अधिकारी ने बताया कि जापान में निर्मित इस जहाज पर सवार छह चालक दल सदस्यों के सम्बंध में कुछ पता नहीं चल सका है.
प्रतिभा कावेरी ने चेन्नई बंदरगाह के नजदीक बंगाल की खाड़ी में लंगर डाला था. बुधवार को तेज हवाएं चलने पर 37 सदस्यीय चालक दल जहाज को तट की ओर लाने का प्रयास कर रहा था. बुधवार शाम मामाल्लापुरम व कलपक्कम से होकर नीलम चक्रवात गुजरा था.
भारतीय तट रक्षक व चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की दोपहर एलियट्स बीच या बसंत नगर बीच से जहाज बह गया था. तब उस पर सवार 22 सदस्य एक जीवन रक्षक नौका पर कूद गए थे.
समुद्र में तेज लहरें उठने से नौका डूब गई और उस पर सवार छह लोग लापता हैं. स्थानीय मछुआरों ने अपनी नौकाओं पर 16 लोगों को बचा लिया और बाद में उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया.
फोर्टिस मालार अस्पताल के वरिष्ठ एक्जीक्यूटिव-पेशेंट केयर एस. नरसिम्हन ने बताया कि 16 लोग यहां लाए गए, उनमें से एक की मौत हो चुकी थी. तीन लोग गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं.