scorecardresearch
 

नाविक की पत्नी ने नौसेना के ख‍िलाफ खोला मोर्चा

पूर्वी नौसेना कमान के एक नाविक की पत्नी ने शनिवार को आरोप लगाए कि उसके पति को कोच्चि के एक अस्पताल में अवैध रूप से रखा गया है. उनका आरोप है कि यहां साबित करने की कोशिश की जा रही है कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं. नाविक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए थे.

Advertisement
X

पूर्वी नौसेना कमान के एक नाविक की पत्नी ने शनिवार को आरोप लगाए कि उसके पति को कोच्चि के एक अस्पताल में अवैध रूप से रखा गया है. उनका आरोप है कि यहां साबित करने की कोशिश की जा रही है कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं. नाविक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए थे.

पूर्वी नौसेना कमान के तहत आने वाले तिरूनेल्ली के आईएनएस कट्टाबोमन में शिपराइट आर्टिफिसर सुनील कुमार साहू ने अपने कमांडिंग अधिकारियों के खिलाफ कथित रूप से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. साहू की पत्नी आरती ने कहा कि उन्हें एक कोठरी में बंद कर दिया गया है. कोट्टाबोमन से 23 अक्टूबर को उन्हें कोच्चि लाया गया और उन्हें इलाज के लिए आईएनएस संजीवनी में भर्ती करा दिया गया.

उन्होंने आरोप लगाए कि नौसेना प्रयास कर रही है कि साहू को मानसिक रोगी साबित किया जा सके. उन्हें मनोचिकित्सा वार्ड में रखा गया है. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरे पति को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाए. उन्हें कोई समस्या नहीं है. मैं चाहती हूं कि अगर जरूरत है तो उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जाए. नौसेना अस्पताल के डॉक्टरों पर मुझे भरोसा नहीं है.’

Advertisement

आरती ने कहा, ‘मेरे पति को कोई समस्या नहीं है. उन्हें जबरन कोच्चि लाया गया.’ अपने दो वर्षीय बेटे के साथ शहर आई आरती ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि दस दिनों तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा.

बहरहाल रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि साहू को ‘चिकित्सकीय सलाह’ के लिए आईएनएस कोट्टाबोम्मन से कोच्चि लाया गया. उन्होंने कहा, ‘उन्हें सलाह दी जा रही है. उनका इलाज नहीं चल रहा है.’ प्रवक्ता ने कहा कि चिकित्सकीय जांच के लिए नाविक को कोच्चि भेजा गया है. उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर की सलाह के मुताबिक उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.’

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement