भारतीय मूल के 24 वर्षीय व्यक्ति ने अमेरिका के एक डंकिन डोनट्स रेस्त्रां के किचन में अपनी पत्नी की कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या कर दी. पति-पत्नी वहीं काम करते थे.
21 वर्षीय पलक भद्रेसकुमार पटेल मैरीलैंड के डंकिन डोनट्स रेस्त्रां के किचन में मृत पाई गई. पुलिस के मुताबिक उसका पति भद्रेसकुमार चेतनभाई पटेल पर हत्या का शक है. दोनों ही डंकिन डोनट्स में काम करते थे. पुलिस अब आस पास के लोगों से आरोपी पति को पकड़ने में मदद करने के लिए कह रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.
पुलिस के मुताबिक, 'हम इस केस को घरेलू मामलों से जोड़कर देख रहे हैं. वो दोनों पति-पत्नी थे और उसी एरिया में साथ में रहते थे.' रविवार को रात में करीब 11 बजे पुलिस के पास फोन गया. मेट्रो क्राइम स्टॉपर्स ने आरोपी की जानकारी देने वाले के लिए 2,000 अमेरिकी डॉलर का ऐलान किया है.
- इनपुट PTI