भारतीय वायु सेना ने आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के मकसद से पाकिस्तान में 9 प्रमुख टेरर लोकेशन पर एयर स्ट्राइक की है. इन स्ट्राइक्स पर पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि भारतीय वायु सेना की यह कार्रवाई पूरी तरह से भारतीय हवाई सीमा के भीतर से की गई थी. DG-ISPR ने एक बयान में कहा कि "पाकिस्तान इसका जवाब देगा."
DG-ISPR ने एक बयान में कहा, "भारत ने हवा से तीन स्थानों पर स्ट्राइक की है. बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद को निशाना बनाया गया है." ISPR ने कहा, "पाकिस्तान वायुसेना के सभी विमान हवा में हैं. सभी हमले भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से किए हैं."
यह भी पढ़ें: Airstrike in Pakistan: भारत ने लिया पहलगाम का बदला... पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक
वायु सेना के एयर स्ट्राइक पर ISPR ने कहा, "पाकिस्तान अपने हिसाब से समय और स्थान पर इसका जवाब देगा. इसका जवाब दिया जाएगा." ISPR ने बयान में कहा, "भारत की अस्थायी खुशी की जगह स्थायी दुख ले लेगा."
वायु सेना की स्ट्राइक पर भारत का आधिकारिक बयान
आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना ने कहा है कि न्याय किया गया है. भारतीय सेना ने कहा, "न्याय हुआ. जय हिंद." वायु सेना के बाद जारी बयान में कहा गया है कि कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया था.
यह भी पढ़ें: पहलगाम के बदले में भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर', पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक
9 लोकशन पर वायु सेना ने किया स्ट्राइक
पीआईबी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कुल मिलाकर 9 लोकेशन को इस स्ट्राइक में निशाना बनाया गया है. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि ये स्ट्राइक टेरर लोकेशन पर की गई है, और इस दौरान किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है.