scorecardresearch
 
Advertisement

Operation Sindoor Updates: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान... बॉर्डर पर आम नागरिकों को बना रहा निशाना, 15 की मौत

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 मई 2025, 10:56 PM IST

Operation Sindoor Updates: भारत की तीनों सेनाओं ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इंडियन एयरस्ट्राइक को 'कायराना' बताया है.

Operation Sindoor Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में इंडियन आर्मी ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है. भारत ने इस कार्रवाई को 'सिंदूर ऑपरेशन' कहा है.

भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, ''इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था." वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक को 'कायराना' बताया है. 

'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी विस्तृत कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें और पल-पल के अपडेट के लिए यह पेज फॉलो करें.

6:39 PM (एक महीने पहले)

राकेश टिकैत ने धरना-प्रदर्शन स्थगित किए

Posted by :- Rahul Chauhan

राकेश टिकैत ने देश की वर्तमान स्थिति और हालात को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि सभी धरना, प्रदर्शन और आंदोलन को तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक स्थगित किया जा रहा है. टिकैत ने यह स्पष्ट किया कि देश का किसान अपनी सरकार के साथ खड़ा है और हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ेगा. उन्होंने अपने संदेश के अंत में 'जय जवान जय किसान' और 'जय हिंद' का नारा भी दिया, जिससे उनके राष्ट्रवादी और एकता के भाव को बल मिलता है.

6:09 PM (एक महीने पहले)

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ भारत की दोहरी मार और कूटनीतिक सफलता

Posted by :- Rahul Chauhan

सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर एक सुनियोजित और प्रभावशाली हमला करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने आसमान से जमीन पर मिसाइलें दागीं, वहीं थल सेना ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों के जरिए दुश्मन के आतंकी अड्डों को निशाना बनाया. यह हमला एक साथ कई मोर्चों पर किया गया, जिससे पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों को करारा झटका लगा है. सूत्रों का यह भी कहना है कि भारत आने वाले दिनों में इसी तरह की और भी कार्रवाइयाँ कर सकता है, ताकि पाकिस्तान को सबक सिखाया जा सके और वह आतंकवाद को समर्थन देने से पीछे हटे. 

भारत ने इस सैन्य कार्रवाई से पहले अंतरराष्ट्रीय समर्थन सुनिश्चित किया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रमुख सदस्य देशों – अमेरिका, रूस, फ्रांस और यूके – ने भारत का खुलकर समर्थन किया, जबकि चीन ने अपेक्षाकृत संतुलित रुख अपनाया. तुर्किए को छोड़कर कोई भी देश पाकिस्तान के समर्थन में खुलकर सामने नहीं आया, जबकि कई खाड़ी देशों ने भारत का समर्थन किया. यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मानी जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब आतंकवाद को सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से जवाब देगा – और वह भी वैश्विक समर्थन के साथ. यह अभियान सैन्य पराक्रम और कूटनीतिक कौशल का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा है.

5:42 PM (एक महीने पहले)

भ्रामक सूचनाएं फैलाने से पहले तथ्यों की जांच करें: भारत की चीन को चेतावनी

Posted by :- Rahul Chauhan

बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने चीन के सरकारी टैब्लॉइड ग्लोबल टाइम्स को सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान से जुड़ी भ्रामक जानकारी साझा करने पर कड़ी चेतावनी दी है. दूतावास ने बुधवार को चलाए गए #OperationSindoor के संदर्भ में कहा कि पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर की गई भारतीय सैन्य कार्रवाई को लेकर फैलाई जा रही झूठी खबरों की जिम्मेदारी मीडिया को लेनी चाहिए. एक पोस्ट में भारतीय दूतावास ने लिखा, “@globaltimesnews, हम अनुशंसा करते हैं कि आप तथ्यों की जांच और स्रोतों का सत्यापन करें, इससे पहले कि ऐसी भ्रामक जानकारी प्रसारित करें.”

5:23 PM (एक महीने पहले)

आतंकवाद किसी भी देश को स्वीकार नहीं करना चाहिए: ऋषि सुनक

Posted by :- Rahul Chauhan

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करते हुए एक सशक्त बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी राष्ट्र को यह स्वीकार नहीं करना चाहिए कि उसकी धरती पर आतंकवादी हमले किसी अन्य देश की सरजमीं से संचालित हों. सुनक ने भारत द्वारा आतंकी ढांचों पर की गई जवाबी कार्रवाई को पूरी तरह जायज ठहराया है. 

Advertisement
5:21 PM (एक महीने पहले)

पुंछ में गुरुद्वारे पर पाकिस्तान ने की गोलीबारी: पंजाब CM

Posted by :- Rahul Chauhan

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में LOC के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब पर पाकिस्तान की ओर से बम से हमला किए जाने की खबर मिली है. इस हमले में एक रागी सिंह भाई अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह और रूबी कौर की मृत्यु हो गई है. जहां सबके भले के लिए अरदास की जाती है, वहां इस प्रकार का हमला करना अत्यंत निंदनीय है. आम लोगों को निशाना बनाना पूरी तरह गलत है. हम मृतकों के परिवारों के प्रति दिल से संवेदना व्यक्त करते हैं. गुरु साहिब से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और परिवारों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

5:18 PM (एक महीने पहले)

आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए पाक अधिकारी

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान एक बार फिर आतंकवाद के समर्थन में अपनी भूमिका को उजागर करता नजर आया है. हाल ही में मुरिदके में हुए #OperationIndoor में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों के जनाजे में शामिल होकर पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है. इस जनाजे की अगुवाई खुद लश्कर का शीर्ष कमांडर हाफिज अब्दुर रऊफ ने की, जो इस आतंकी संगठन का एक प्रमुख चेहरा माना जाता है. हैरानी की बात यह है कि इस मौके पर पाकिस्तान की सेना और पुलिस के कई शीर्ष अधिकारी, यहां तक कि पंजाब पुलिस के आईजी भी मौजूद थे. यह स्पष्ट संकेत है कि पाकिस्तान की सरकारी मशीनरी और सुरक्षा एजेंसियां न केवल आतंकवादियों को पनाह देती हैं, बल्कि उनके सम्मान में कार्यक्रमों में भी भाग लेती हैं. इससे पाकिस्तान की कथनी और करनी में फर्क एक बार फिर सबके सामने आ गया है, और वह एक बार फिर वैश्विक मंच पर आतंकवादी देश के रूप में बेनकाब हुआ है.

 

5:00 PM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान कर रहा सीजफायर का उल्लंघन, 15 नागरिकों की मौत

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान सेना द्वारा कल रात से भारी गोलाबारी की जा रही है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पुंछ और तंगधार जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है. इस बर्बर हमले में अब तक 15 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई है, जबकि 43 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक इलाकों को निशाना बनाना अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का सीधा उल्लंघन है. भारतीय सेना ने इस उकसावे को गंभीरता से लिया है और स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है. सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है और जवाबी कार्रवाई की पूरी संभावना है.

4:54 PM (एक महीने पहले)

भारत ने UNSC के स्थायी और अस्थायी सदस्यों को जानकारी दी

Posted by :- Rahul Chauhan

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी और अस्थायी दोनों सदस्यों (पाकिस्तान को छोड़कर) के दूतों को ऑपरेशन सिंदूर के विवरण और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी, जो कि हाल ही में आतंकवाद विरोधी अभियान था. P5 देशों (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और चीन) के प्रतिनिधियों के साथ-साथ दस अस्थायी सदस्यों में से नौ-अल्जीरिया, डेनमार्क, ग्रीस, गुयाना, पनामा, कोरिया गणराज्य, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया और सोमालिया- को पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया से अवगत कराया गया.
 

4:52 PM (एक महीने पहले)

हमने उसी को मारा जिन्होंने मासूमों को मारा: राजनाथ सिंह

Posted by :- Rahul Chauhan

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में भारतीयों का मस्तक ऊंचा हुआ है. हमारी सेना ने सटीक ऑपरेशन किया. हमने उसी को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा. हमने आतंकी कैंप तबाह करके करारा जवाब दिया है.

Advertisement
4:05 PM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान को भारत से मिल रही धमकियां: बिलावल भुट्टो

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने स्थानीय मीडिया को दिए एक ताजा इंटरव्यू में कहा कि पिछले दो हफ्तों से पाकिस्तान को भारतीय सरकार की ओर से आक्रामक धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बार-बार जोर देकर कहा कि पाकिस्तान का दामन साफ है और उसने सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की पेशकश की है. दुर्भाग्यवश, भारत ने पाकिस्तान की इन पेशकशों को ठुकरा दिया और इसके बजाय निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना चुना. बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत जवाब देने का अधिकार है.

3:53 PM (एक महीने पहले)

सरकार के हर कदम के साथ: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

Posted by :- Rahul Chauhan

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकियों पर भारत की कार्रवाई की सरहाना की. उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना के ऊपर गर्व है. सरकार के कदम का समर्थन करते हैं. सेना की बहादुरी को सलाम है. हम सरकार की हर कार्रवाई के साथ हैं. 

3:48 PM (एक महीने पहले)

विदेश मंत्री ने कतर के पीएम से की बात

Posted by :- Rahul Chauhan

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ बातचीत की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान भारत द्वारा सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए की गई लक्षित और संतुलित कार्रवाई पर चर्चा हुई.

 

3:35 PM (एक महीने पहले)

हम सरकार और रक्षा बलों के साथ: केरल सीएम

Posted by :- Rahul Chauhan

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार और हमारे रक्षा बलों द्वारा उठाए जा रहे कदमों का पूरा समर्थन करते हैं. ऐसे कदमों के साथ-साथ, पहलगाम हत्याकांड के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि पाकिस्तान में आतंकी शिविर संचालित नहीं हो रहे हैं, सरकार की ओर से कूटनीतिक हस्तक्षेप होना चाहिए. भारत के नागरिक होने के नाते, आइए हम सभी देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए एक साथ खड़े हों.

2:39 PM (एक महीने पहले)

India Attack On Pakistan: सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अमित शाह ने की बैठक

Posted by :- Sakib

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ मीटिंग की. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी ने हिस्सा लिया.

 

Advertisement
2:24 PM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor: 'सरकार जो ठोस कदम उठाना चाहे उठाए, सपा सपोर्ट करेगी', इंडियन एयरस्ट्राइक के बाद बोले अखिलेश यादव

Posted by :- Sakib

पाकिस्तान पर इंडियन आर्मी की एयरस्ट्राइक के बाद यूपी के पूर्व सीएम और सपा चीफ अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, "सरकार जो ठोस कदम उठाना चाहे उठाए, आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार को समाजवादी पार्टी सपोर्ट करेगी. सीमा की सुरक्षा के लिए हमेशा सजग रहना पड़ेगा."

उन्होंने आगे कहा कि हमें सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है. यही फोर्स है, जिसकी वजह से आज हम सुरक्षित हैं और यह बैठ पा रहे हैं. ऑल पार्टी मीटिंग में राम गोपाल यादव रहेंगे, जो सुझाव होगा वह दिया जाएगा."

अखिलेश यादव ने कहा, "अग्निवीर व्यवस्था स्थाई है. पहले कहा गया था सारी जंगे सैनिकों से नहीं लड़ी जाती, लोग अब उन्हीं परंपरागत तरीकों को अपना रहे हैं."

(इनपुट- समर्थ श्रीवास्तव)

2:20 PM (एक महीने पहले)

India Pakistan News: इंडियन एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमरजेंसी का ऐलान

Posted by :- Sakib

भारतीय मिसाइल हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. इसके साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने कहा कि पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के शहरों पर आधी रात के बाद किए गए भारतीय हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए और 46 घायल हो गए.

पंजाब सरकार के एक बयान में कहा गया है, "पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पूरे प्रांत में इमरजेंसी का ऐलान किया है." पंजाब पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पंजाब के अस्पतालों में सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

बयान में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर आने का आदेश दिया गया है और पंजाब के सभी जिलों में जिला प्रशासन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. नागरिक सुरक्षा सहित सभी संबंधित संस्थानों के अधिकारियों और कर्मियों को बुलाया गया है. बयान में कहा गया है कि बुधवार को शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. 

इंडियन एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में सभी फ्लाइट ऑपरेशन के लिए बंद किया गया था. अब पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र अब आंशिक रूप से खोला जा रहा है.
 

 
1:33 PM (एक महीने पहले)

India Attack On Pakistan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले PM मोदी 

Posted by :- Sakib

पाकिस्तान पर इंडियन आर्मी के द्वारा एयरस्ट्राइक किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने पहुंचे. पीएम मोदी ने सेना द्वारा लॉन्च 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी.

PM Meets President

 
1:05 PM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor Updates: पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Posted by :- Sakib

पाकिस्तान पर इंडियन एयरस्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद केंद्र सरकार ने कल यानी 8 मई, सुबह 11 सर्वदलीय बुलाई बैठक है. सरकार की तरफ़ से राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और किरेन रिजिजू रहेंगे.

 
12:50 PM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor Updates: 'आपरेशन सिंदूर' पर पीएम मोदी ने कहा- यह देश के लिए गर्व का पल

Posted by :- Sakib

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किए जाने के बाद पहली बार बयान दिया है. उन्होंने कहा, "यह देश के लिए गर्व का पल है." पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान सभी कैबिनेट मंत्रियों ने सफल ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई दी. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है." 

(इनपुट- पीयूष मिश्रा)

Advertisement
10:54 AM (एक महीने पहले)

India Pakistan News: पीड़ितों और परिजनों को न्याय दिलाने के लिए किया गया 'ऑपरेशन सिंदूर': कर्नल सोफिया कुरैशी

Posted by :- Sakib

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में एयरस्ट्राइक की जानकारी दी. भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरेशी ने कहा, "मासूम पर्यटकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया. पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से टेटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और PoK दोनों में फैले हैं." कर्नल सोफिया ने कहा, "9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया और ध्वस्त किया गया. पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान ने व्यवस्थित तरीके से आतंकी ढांचे का निर्माण किया, जो आतंकी कैंपों और लॉन्चपैड्स के लिए पनाहगाह रहा है. उत्तर में सवाई नाला और दक्षिण में बहावलपुर में स्थित मशहूर प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया."

col sofia qureshi

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग देते हुए कहा कि पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था. पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद मे लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया गया. आतंकियों ने यहीं से प्रशिक्षण लिया था. आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की कार्रवाई की गई. बरनाला कैंप भी ध्वस्त किया गया. सियालकोट में महमूना कैंप को भी नष्ट किया गया. 

wing cmdr vyomika

 

10:45 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor Updates: भारत का एक्शन नपा-तुला, जिम्मेदारी भरा और गैर-उकसावे वाला है: विक्रम मिसरी

Posted by :- Sakib

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "भारत ने सीमा पार हमलों का जवाब देने, रोकने और प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है. भारत का एक्शन नपातुला, जिम्मेदारी भरा और गैर-उकसावे वाला है. आयोजकों और फाइनेंसरों को जवाबदेह ठहराने का प्रयास था. भारत की कार्रवाई को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए."


 

 
10:40 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor Updates: पहलगाम हमले का उद्देश्य भारत सरकार और नागरिकों ने विफल कर दिया: भारतीय विदेश सचिव

Posted by :- Sakib

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक करने के बाद भारतीय सेना प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "पहलगाम हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही स्थिति को प्रभावित करने के लिए किया गया था. पिछले साल सवा दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक कश्मीर आए थे. हमले का तरीका जम्मू-कश्मीर और शेष राष्ट्र में सांप्रदायिक दंगे भड़काने था लेकिन इसको भारत सरकार और देश के नागरिकों ने विफल कर दिया." 

10:21 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor Updates: 'मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर: जेपी नड्डा

Posted by :- Sakib

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "पहलगाम पर भारत का पैग़ाम - छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सज़ा मिलेगी. भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है. मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर."

JP NADDA

 

10:17 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor Updates: 'हमारी सेना पर हमें अत्यंत गर्व है', बोलीं प्रियंका गांधी

Posted by :- Sakib

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "हमारी सेना पर हमें अत्यंत गर्व है. हमारे बहादुर जवान हमारी स्वतंत्रता और अखंडता को सुरक्षित रखते हैं. भगवान उनकी रक्षा करें और उन्हें धैर्य और वीरता से चुनौतियों का सामना करने की अपार हिम्मत दें."
 

 
Advertisement
9:45 AM (एक महीने पहले)

हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या का जवाब है 'ऑपरेशन सिंदूर': अमित शाह

Posted by :- Nitin

पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक पर बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत का जवाब बताया है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है. मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.'

9:38 AM (एक महीने पहले)

राजनीतिक विचारधारा से पहले है देश: K कविता

Posted by :- Nitin

ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए BRS की एमएलसी K. कविता ने कहा, 'आज मुझे वास्तव में गर्व है कि हमारी भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों पर हमला किया है... मुझे खुशी है कि जो लोग हमला करने गए थे, वे सुरक्षित वापस लौट आए हैं. आज एक राष्ट्र के रूप में हम सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए, एकजुट होना चाहिए, राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठना चाहिए... आज भारत पहले आता है...'
 

9:20 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन ने जताई चिंता, संयम बरतने की गुजारिश

Posted by :- Sakib

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति के बारे में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि चीन को आज सुबह भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई खेदजनक लगती है. हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं. भारत और पाकिस्तान हमेशा एक दूसरे के पड़ोसी हैं और रहेंगे. वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं. चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है. हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने की गुजारिश करते हैं, जो स्थिति को और जटिल बना सकती है.

7:57 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor Updates: भारत में पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक करने के लिए किन हथियारों का इस्तेमाल किया?

Posted by :- Sakib

ऑपरेशन सिंदूर 7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किया गया एक ऐतिहासिक सैन्य अभियान था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए विशेष गोला-बारूद का उपयोग किया गया. यह अभियान 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया. जिसमें 26 लोग मारे गए थे. भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक में किन हथियारों का इस्तेमाल किया है, जानने के लिए यहां क्लिक करें.


 

 
7:53 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor LIVE Updates: इंडियन एयरस्ट्राइक में तबाह हुए 9 ठिकाने कहां-कहां हैं?

Posted by :- Sakib

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात डेढ़ बजे 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है. ये तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन था. भारत की पराक्रमी सेनाओं ने पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है. 

indian airstrike on pakistan

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 100 KM अंदर तक मार... जानें- भारत की एयर स्ट्राइक में तबाह हुए 9 ठिकाने कहां-कहां हैं

Advertisement
7:49 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor LIVE Updates: भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद क्या कह रहा वर्ल्ड मीडिया?

Posted by :- Sakib

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इसके बाद वर्ल्ड मीडिया में अलग-अलग एंगल से रिपोर्टिंग हो रही है. इंडियन एयरस्ट्राइक पर दुनिया भर की मीडिया ने किस तरह रिपोर्ट किया है, देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 

यह भी पढ़ें: 'भारत ने पाकिस्तान में काफी अंदर तक...', भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद क्या कह रहा वर्ल्ड मीडिया?

7:33 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor LIVE Updates: भारतीय एयरस्ट्राइक में 90 आतंकियों की मौत

Posted by :- Sakib

इंडियन आर्मी की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारतीय हमलों में 80-90 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 25-30 आतंकवादी मारे गए हैं, जो सबसे बड़ी दो जगहें हैं. भारतीय एजेंसियां अन्य आतंकी शिविरों में मौजूद तादाद की पुष्टि कर रही हैं.

(इनपुट- मंजीत नेगी)

 
7:26 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor LIVE Updates: पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

Posted by :- Sakib

पाकिस्तान पर इंडियन आर्मी द्वारा की गई एयरस्ट्राइक पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!"

owaisi on airstrike

 

 
6:57 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor LIVE Updates: पाक सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट, पठानकोट में 72 घंटे तक स्कूल बंद

Posted by :- Sakib

हरियाणा और पंजाब के सभी एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के सभी सरहदी जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. भारत-पाक के बढ़ते तनाव को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. डिप्टी कमिश्नर ने अगले 72 घण्टों तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. 

6:55 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor LIVE Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों की बात

Posted by :- Sakib

पाकिस्तान पर इंडियन आर्मी के द्वारा देर रात ऑपरेशन सिंदूर के बाद तीनों सेना प्रमुखों से बात की और स्थिति पर चर्चा की.

 

Advertisement
6:50 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में स्थित इन आतंकी ठिकानों पर किया एयरस्ट्राइक

Posted by :- Sakib

भारत ने एयरस्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है. सूत्रों के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर वायुसेना के हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है.

(इनपुट- एजेंसी)

6:42 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor LIVE Updates: जम्मू के 5 जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद 

Posted by :- Sakib

इंडियन आर्मी के द्वारा पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक किए जाने के बाद मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे. पठानकोट में सभी स्कूल 72 घंटे के लिए बंद रहेंगे.

indian airstrike on pakistan

(इनपुट- अशरफ वानी)

 
6:39 AM (एक महीने पहले)

Operation Sindoor LIVE Updates: भारतीय सेना सुबह 10 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रेस ब्रीफिंग करेगी

Posted by :- Sakib

भारतीय सेना आज सुबह 10 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में अपडेट पर मीडिया को संबोधित करेगी. इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकी ठिकानों के निशाना बनाते हुए कुल 9 जगहों पर एयरस्ट्राइक की है. यह एक्शन 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने किया है.

6:14 AM (एक महीने पहले)

LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग में तीन नागरिकों की मौत

Posted by :- Yogesh

पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. 6-7 मई की रात को पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अपनी चौकियों से बिना उकसावे के गोलीबारी और तोपखाने से गोले दागे. इस अंधाधुंध फायरिंग और गोलाबारी में तीन नागरिकों की जान चली गई. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

 

5:11 AM (एक महीने पहले)

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द

Posted by :- Yogesh

वर्तमान हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं. एयरलाइंस ने यह निर्णय संबंधित अधिकारियों से आगे के निर्देश मिलने तक के लिए लिया है. इसके अलावा अमृतसर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है.

Advertisement
4:54 AM (एक महीने पहले)

भारत ने पाकिस्तान और PoK के इन 9 ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

Posted by :- Hemant Pathak

भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और PoK के इन 9 ठिकानों को निशाना बनाया है. 

1. बहावलपुर, 
2. मुरीदके, 
3. गुलपुर, 
4. भीमबर, 
5. चक अमरू 
6. बाग, 
7. कोटली, 
8. सियालकोट
9. मुजफ्फराबाद

4:51 AM (एक महीने पहले)

'भारत ने 6 जगहों पर 24 हमले किए', बोली PAK आर्मी 

Posted by :- Hemant Pathak

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आर्मी का बयान भी सामने आ गया है. PAK आर्मी ने कहा कि 6 जगहों पर 24 हमले किए गए हैं. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. 
 

4:34 AM (एक महीने पहले)

खुद पूरी रात 'ऑपरेशन सिंदूर' की निगरानी कर रहे थे PM मोदी

Posted by :- Yogesh

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पूरी रात ऑपरेशन 'सिंदूर' की लगातार निगरानी कर रहे थे. इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया और सभी हमले पूरी तरह सफल रहे.

4:29 AM (एक महीने पहले)

श्रीनगर एयरपोर्ट को आम नागरिकों के लिए बंद किया गया

Posted by :- Yogesh

पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की मिसाइल स्ट्राइक के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है.

4:25 AM (एक महीने पहले)

भारतीय सेना ने जैश और लश्कर के ठिकानों को बनाया निशाना

Posted by :- Yogesh

अधिकारियों के अनुसार, बुधवार तड़के भारत की सेना की ओर से पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के अड्डों को निशाना बनाया गया.

Advertisement
4:20 AM (एक महीने पहले)

थल, जल, वायु... तीनों सेनाओं ने मिलकर दिया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम

Posted by :- Yogesh

सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों को तीनों सेनाओं (थल, जल, वायु) ने मिलकर अंजाम दिया है. भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद इस्लामाबाद और लाहौर हवाई अड्डों पर जाने वाली सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. यह निर्णय हाल के सुरक्षा हालातों को देखते हुए लिया गया है.

4:04 AM (एक महीने पहले)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने कई देशों से की बात

Posted by :- Yogesh

सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और रूस सहित कई देशों के अपने समकक्षों से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने भारत की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया.

4:00 AM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सभी स्कूल बंद

Posted by :- Yogesh

भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (नेशनल सिक्योरिटी कमेटी) की बैठक बुलाई है.

3:53 AM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने 10:30 बजे बुलाई सिक्योरिटी कमेटी की बैठक

Posted by :- Yogesh

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (नेशनल सिक्योरिटी कमेटी) की बैठक बुलाई है. यह जानकारी पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तारड़ ने दी है.

3:46 AM (एक महीने पहले)

भारतीय वायुसेना ने शुरू की एयर एक्सरसाइज

Posted by :- Yogesh

भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने एयर एक्सरसाइज शुरू कर दी है. जैसलमेर के आकाश में लगातार भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट गूंज रही है.

Advertisement
3:43 AM (एक महीने पहले)

कुपवाड़ा में LoC पर भारी गोलाबारी कर रही पाक सेना

Posted by :- Yogesh

अधिकारियों ने बताया है कि बुधवार सुबह कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने भारी गोलाबारी की है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. यह गोलीबारी भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के दो घंटे से भी कम समय बाद की गई.

3:26 AM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान में उड़ानें रद्द

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. इस्लामाबाद और लाहौर हवाई अड्डों पर जाने वाली सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. यह निर्णय हाल के सुरक्षा हालातों को देखते हुए लिया गया है.

3:24 AM (एक महीने पहले)

'ऑपरेशन सिंदूर' पर अमेरिका की प्रतिक्रिया

Posted by :- Rahul Chauhan

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने की खबरों पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने एएनआई से कहा, "हमें इन खबरों की जानकारी है. हालांकि, इस समय हमारे पास कोई आकलन नहीं है. यह एक विकसित होती स्थिति है, और हम घटनाक्रमों पर करीब से नजर रख रहे हैं."

3:20 AM (एक महीने पहले)

लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट 48 घंटे के लिए बंद

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में एयरस्ट्राइक हुई है. प्रवक्ता ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और हमले के दौरान कोई भी भारतीय विमान या जेट पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सका. इस बीच, बढ़ते तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट हवाई अड्डों को अगले 48 घंटों के लिए बंद करने का ऐलान किया है.
 

3:18 AM (एक महीने पहले)

फेक न्यूज फैलाने में जुटा पाकिस्तानी मीडिया

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तानी मीडिया ने झूठा प्रचार शुरू कर दिया है कि PAF ने दो भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराए हैं. तमाम पाकिस्तानी चैनल 2024 की एक पुरानी दुर्घटना की तस्वीरें दिखाकर फर्जी खबरें फैला रहे हैं. यह प्रोपेगेंडा जनता को गुमराह करने और भारत की सफल कार्रवाई से ध्यान भटकाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
 

Advertisement
3:17 AM (एक महीने पहले)

NSA डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बात

Posted by :- Rahul Chauhan

भारतीय हमलों के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिका के NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की. वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया कि अजीत डोभाल ने उन्हें की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी दी और भारत की स्थिति से अवगत कराया. 

3:14 AM (एक महीने पहले)

उरी और नौशेरा सेक्टर में भारी गोलीबारी जारी

Posted by :- Rahul Chauhan

उरी और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन कर भारी गोलाबारी जारी है. सीमा पार से लगातार की जा रही गोलीबारी से तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. भारतीय सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ जवाबी कार्रवाई में जुटे हैं और सीमा की सुरक्षा मजबूत कर दी गई है. स्थानीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

3:13 AM (एक महीने पहले)

एयरस्ट्राइक से बिलबिलाया पाकिस्तान

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारतीय हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान के पांच स्थानों पर कायराना हमले किए हैं. भारत द्वारा थोपी गई इस युद्ध जैसी कार्रवाई का पाकिस्तान को पूरा अधिकार है कि वह सख्ती से जवाब दे, और ऐसा जवाब दिया भी जा रहा है. पूरा देश अपनी सशस्त्र सेनाओं के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तान का हौसला व जज्बा बुलंद है. पाकिस्तानी सेना और जनता जानती है कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम कभी भी दुश्मन को उसके नापाक इरादों में सफल नहीं होने देंगे.”
 

3:11 AM (एक महीने पहले)

उम्मीद है जल्द तनाव खत्म होगा: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

Posted by :- Rahul Chauhan

भारतीय हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "यह शर्मनाक है. हमने इसके बारे में अभी-अभी सुना, जब हम ओवल ऑफिस में दाखिल हो रहे थे. लगता है कुछ लोगों को पहले से अंदेशा था कि कुछ होने वाला है, शायद अतीत की घटनाओं के आधार पर. भारत और पाकिस्तान लंबे समय से लड़ते आ रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि यह तनाव जल्द से जल्द समाप्त हो.”

 

3:07 AM (एक महीने पहले)

रक्षा मंत्री बोले- भारत माता की जय

Posted by :- Rahul Chauhan

आतंकियों के ठिकानों पर भारत के एक्शन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- 'भारत माता की जय'. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल ने भी भारत माता की जय लिखा. वहीं शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, 'हर माथे का सिंदूर मिटने ना देंगे, मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे. जय जवान. जय हिंदुस्तान. जय हिन्द.'

 

Advertisement
3:04 AM (एक महीने पहले)

Loc पर पाकिस्तान ने खोला तोपखाना

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान ने एक बार फिर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है. इस बार पाकिस्तानी सेना ने पुंछ-राजौरी सेक्टर के भींबर गली इलाके में तोपखाने से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इसका करारा और संतुलित जवाब दिया है। सेना के सूत्रों के अनुसार, फायरिंग का जवाब पूरी तैयारी और रणनीति के तहत दिया जा रहा है ताकि किसी भी हालात में नियंत्रण रेखा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

 

2:58 AM (एक महीने पहले)

बॉर्डर पर वायु सेना एक्टिव

Posted by :- Rahul Chauhan

रक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है.

2:56 AM (एक महीने पहले)

पाकिस्तान ने भी की हमलों की पुष्टि

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीव्र तनाव के बीच भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए.

 

2:54 AM (एक महीने पहले)

एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की गीदड़भभकी

Posted by :- Rahul Chauhan

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक का बदला लेने की दी धमकी और कहा  कि समय और स्थान हम तय करेंगे.

 

2:51 AM (एक महीने पहले)

सैन्य सुविधाओं को नहीं किया गया टारगेट

Posted by :- Rahul Chauhan

पीआईबी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई का असल मकसद आतंक को खत्म करना है, न कि पड़ोसी मुल्क के साथ संघर्ष को बढ़ाना. वायु सेना की तरफ से ये स्ट्राइक भारत के कमोबेश 300 लोकेशन पर होने वाले मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले किया गया है.

Advertisement
Advertisement