scorecardresearch
 

सिख फॉर जस्टिस ने हिन्दुओं से कनाडा छोड़ने के लिए कहा, अब क्या करेंगे ट्रूडो

भारत कनाडा के बीच मौजूदा विवाद के कारण कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के हिंदुओं की चिंताएं बढ़ गई है. वो अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इसी बीच एक खालिस्तानी का वीडियो सामने आया है जिसमें वो हिंदुओं को धमकी दे रहा है.

Advertisement
X
कनाडा के खालिस्तानी ने भारतीय मूल के हिंदुओं को धमकी दी है (Photo- Reuters)
कनाडा के खालिस्तानी ने भारतीय मूल के हिंदुओं को धमकी दी है (Photo- Reuters)

भारत में 2019 से प्रतिबंधित कनाडा के खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने भारतीय मूल के हिंदुओं के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है. संगठन ने कहा है कि भारतीय मूल के हिंदू कनाडा छोड़कर चले जाएं. SFJ ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के हिंदू अपने भारतीय होने का जश्न मनाते हैं और उन्होंने खालिस्तानी 'नेता' हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर जश्न मनाकर हिंसा को बढ़ावा दिया है.

SFJ के लीगल काउंसेल गुरपतवंत पन्नून ने एक वीडियो में कहा, 'भारतीय मूल के हिंदुओं, तुम्हारा घर भारत है. कनाडा छोड़ो, भारत जाओ. तुम लोग न केवल भारत का समर्थन करते हो बल्कि तुमने खालिस्तान समर्थक सिखों के भाषण और अभिव्यक्ति के दमन का भी समर्थन किया है.'

गुरपतवंत पन्नून को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित कर रखा है. SFJ ने कहा है कि ट्रूडो सरकार ने भारत सरकार को जवाबदेह ठहराया है जिसे लेकर उसे बल मिला है.

एसएफजे की धमकी के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी सवालों के घेरे में हैं कि जिन खालिस्तानियों का बचाव कर रहे हैं वो अब उनके ही नागरिकों को धमकी इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि वो हिन्दू हैं. अब जस्टिन ट्रूडो के लिए यह परीक्षा की घड़ी है कि उनकी उदारता खालिस्तानियों को लेकर है या आम हिन्दुओं को लेकर भी है. 

Advertisement

सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में भारत पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में संलिप्तता के आरोप लगाए थे. इस आरोप के बाद से दोनों देशों के रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं. भारत ने मंगलवार को कनाडा के दावों को बेतुका और मोटिवेटेड बताते हुए खारिज कर दिया. दोनों देशों में तनाव इस कदर बढ़ गया है कि बात एक-दूसरे के राजनयिकों के निष्कासन तक आ पहुंची.

कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के हिदुओं की सुरक्षा चिंता बढ़ी

भारत-कनाडा के बीच तनाव ने कनाडा में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा की चिंताएं बढ़ा दी हैं. ऐसे वक्त में पन्नून का प्रोपेगैंडा वीडियो आना चिंताजनक है.

कैनेडियन हिंदूज फॉर हार्मनी के प्रवक्ता विजय जैन ने पन्नून की धमकी पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा, 'अब हम कनाडा में हर जगह बड़े पैमाने पर हिंदूफोबिया देख रहे हैं.'

कमेंटेटर रूपा सुब्रमण्यम ने पन्नून का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'अगर एक श्वेत वर्चस्ववादी ने यह कहते हुए धमकी दी होती कि बाकी सभी रंगों के लोग कनाडा छोड़ दें तो जो हंगामा होता, आप उसकी कल्पना करें. वहीं, जब कनाडा में एक कार्यक्रम में कोई खालिस्तानी वहां के हिंदुओं को धमकी देता है, तो हर कोई अपनी पलकें झपकाकर दूसरी तरफ देखने लगता है.'

Advertisement

भारतीय हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर जताई जा रही चिंता पर कनाडा की हिंदू मंत्री अनीता आनंद ने शांति की अपील की है.

उन्होंने एक्स पर किए गए अपने एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई और भारत से आने वाले देशों के लोग, धर्म की परवाह किए बिना इस बात को मानेंगे कि ट्रूडो ने सोमवार को जो कहा, उससे उन्हें दुख पहुंचा है. इस समय हमें कानूनी प्रक्रिया पर भरोसा रखना चाहिए. आइए हम सभी शांत, एकजुट रहें और एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति रखें.'

कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए सरकार की एडवाइजरी

केंद्र की मोदी सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाजरी भी जारी की है. भारत सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणित अपराधों और हिंसा को देखते हुए कनाडा में मौजूद या जाने का विचार कर रहे भारतीय नागरिकों के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है.

एडवाइजरी में आगे कहा गया है, "हाल की धमकियों में भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय को टारगेट किया गया है. इन धमकियों में उन लोगों को खासतौर से टारगेट किया गया है जो भारत विरोधी एजेंडे की आलोचना करते हैं. इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं हुई हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement