scorecardresearch
 

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला, रॉकेट हमलों के जवाब में लेबनान में इजरायल ने 100 फाइटर जेट से किया अटैक

इजरायल ने साउथ लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवा से जमीन पर मार करने वाली 40 मिसाइलें दागीं. हमलों के जवाब में, हिजबुल्लाह ने इजरायली क्षेत्र की ओर 320 से ज्यादा कत्यूषा (Katyusha) रॉकेट दागे.

Advertisement
X
इजरायल और हिजबुल्लाह में युद्ध
इजरायल और हिजबुल्लाह में युद्ध

रविवार को इजरायल की सेना ने लेबनान में दर्जनों 'आतंकवादी ठिकानों' पर करीब 100 लड़ाकू विमानों से हमला किया, जबकि ईरान समर्थित ग्रुप हिजबुल्लाह एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा था. इसके बाद जवाब में, हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर 320 से अधिक कत्युशा रॉकेट दागे. मिसाइलों और विस्फोटकों से लदे ड्रोनों की बौछार की जिम्मेदारी लेते हुए, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने अपने सैन्य कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के जवाब में हमला शुरू किया है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान स्थित ग्रुप ने कहा कि उसने एक चिन्हित 'विशेष सैन्य टार्गेट के साथ-साथ इजरायल के आयरन डोम प्लेटफॉर्म और अन्य साइटों पर हमला किया." इसने यह भी दावा किया कि इसके हमलों का 'पहला फेज' पूरी तरह से सफल रहा.

A Hezbollah UAV intercepted by Israeli air forces over north Israel on August 25, 2024. (AFP)
(तस्वीर: एएफपी)

इजरायल में 48 घंटों के लिए इमरजेंसी

इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने अगले 48 घंटों के लिए इमरजेंसी का ऐलान किया, जबकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उत्तर में बढ़ती स्थिति को संबोधित करने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की.

Times of Israel की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने मीटिंग के दौरान कहा, "हम अपने देश की रक्षा करने, उत्तर के निवासियों को सुरक्षित उनके घरों में वापस लाने   के लिए हर कोशिश करेंगे. जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाता है, हम उसे नुकसान पहुंचाएंगे."

Advertisement

इजरायल की सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने "हजारों हिजबुल्लाह रॉकेट लॉन्चर बैरल पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया, जिसका लक्ष्य उत्तरी और मध्य इजरायल की ओर तत्काल फायर करना था." इसने कहा, "हमलों के दौरान लेबनान में 40 से ज्यादा लॉन्च इलाकों पर हमला किया गया."

यह भी पढ़ें: Israel-Hezbollah Conflict: हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे सैकड़ों रॉकेट, बजने लगे सायरन, देखें

इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव पर बाइडेन की नजर

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सैवेट ने कहा कि जैसे-जैसे इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन "इजरायल और लेबनान में होने वाली घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं."

सैवेट ने कहा कि वे पूरी शाम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ जुड़े रहे. उनके निर्देश पर, सीनियर अमेरिकी अधिकारी अपने इजरायली समकक्षों के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं. हम इजरायल के खुद की रक्षा करने के अधिकार का समर्थन करते रहेंगे और हम क्षेत्रीय स्थिरता के लिए काम करते रहेंगे.

आईडीएफ द्वारा हमले शुरू करने के बाद, रक्षा मंत्री गैलेंट ने अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन से बात की. गैलेंट ने कहा, "हमने इजरायल के नागरिकों के खिलाफ खतरे को खत्म करने के लिए लेबनान में हमले किए हैं. हम बेरूत में घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और अपने नागरिकों की रक्षा के लिए अपने पास मौजूद सभी साधनों का उपयोग करने के लिए तत्पर हैं."

Advertisement

इजरायल ने किया सेल्फ-डिफेंस का दावा

आईडीएफ ने कहा कि उन्हें पता चला कि हिजबुल्लाह इजरायली क्षेत्र की ओर "मिसाइल और रॉकेट" लॉन्च करने की तैयारी कर रहा था. धमकियों के जवाब में, इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ 40 हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं.

आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा, "इन खतरों को दूर करने के लिए एक आत्मरक्षा कार्रवाई में, आईडीएफ लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहा है, जहां से हिजबुल्लाह, इजरायली नागरिकों पर हमले शुरू करने की योजना बना रहा था."

साउथ लेबनान के उन इलाकों में रहने वाले लोगों को, जहां से हिजबुल्लाह काम करता है, हमलों के बारे में चेतावनी दी गई और उन्हें हटने को कहा गया. आईडीएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "लड़ाकू विमान अब हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं, जो इजरायल के घरेलू मोर्चे के लिए तत्काल खतरा पैदा करते हैं."

यह भी पढ़ें: हिजबुल्लाह का इजरायल पर जबरदस्त हमला, दागे 320 ड्रोन, नेतन्याहू बोले- हमें छेड़ा तो बख्शेंगे नहीं

दूसरी तरफ, हिज्बुल्लाह ने इजरायल द्वारा अपने हमलों को "पूर्व-आक्रमणकारी" करार दिए जाने को खारिज करते हुए उन्हें "निराधार दावे" कहा जो "जमीन पर तथ्यों का खंडन करते हैं." 

Advertisement

लेबनान की मीडिया ने बताया कि खियाम (Khiam) में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब उसकी कार पर इजरायली हवाई हमला हुआ. इस बीच, उत्तरी इजरायल पर हिजबुल्लाह के हमले के बीच तटीय शहर एकर (Acre) में छर्रे लगने से एक महिला घायल हो गई. इजरायली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को इलाज के लिए हाइफा के बनई जियोन (Bnai Zion) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलों के मद्देनजर, इजरायल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि उसने तेल अवीव में बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऑपरेशन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement