जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर एक हथियारबंद शख्स ने हंगामा मचा दिया. उसने वहां एक के बाद एक दो बार गोलीबारी की, जिसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति बन गई. इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी फ्लाइट्स का टेकऑफ और लैंडिंग कैंसिल कर दी है.
पुलिस के मुताबिक शनिवार देर शाम एक हथियारबंद शख्स हैम्बर्ग हवाई अड्डे के मैदान में बैरियर के जरिए कार लेकर घुस गया. उसने अपने हथियार से हवा में दो बार गोलीबारी की. इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया. यात्री अपना सामान लेकर यहां से वहां भागने लगे.
फायरिंग करने वाले की तलाश शुरू
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने एयरपोर्ट को घेर लिया और फायरिंग करने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान एयरपोर्ट से संचालित होने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि जो भी यात्री इस घटना के कारण प्रभावित हुए हैं, वह सीधे एयरलाइन से संपर्क कर सकते हैं.
टेकऑफ और लैंडिंग पर लगाई रोक
फायरिंग की इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि कोई भी इस वारदात में घायल नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल टेकऑफ और लैंडिंग पर रोक लगा दी गई है. पुलिस के मुताबिक यह घटना जर्मन समय के अनुसार रात 8 बजे (भारतीय समय रात 12.30) की है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि फायरिंग करने के बाद उस व्यक्ति ने जलती हुई दो बोतले गाड़ी से बाहर भी फेंकीं थीं.
बड़े ऑपरेशन को दिया जाएगा अंजाम
पुलिस का कहना है कि कार के अंदर एक बच्चा भी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस ने कहा कि वह एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने वाले हैं, क्योंकि वह मानकर चल रहे हैं कि हमलावर ने कार के अंदर कुछ लोगों को बंधक बना रखा है. एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक इस घटना के कारण 27 उड़ानें प्रभावित हुई हैं.