scorecardresearch
 

'गाजा में बंधक बनाए परिवार के 10 महीने के बच्चे की इजरायली हमले में मौत...', हमास का दावा

रिपोर्ट के अनुसार उनके अपहरण के एक वीडियो में भयभीत शिरी बच्चों को कंबल में लपेटे हुए दिखाई दे रही है, क्योंकि उन्हें कैद में रखा गया था. यार्डन की बहन ओफरी बिबास ने कहा कि एक क्लिप में यार्डन को हथौड़े के वार से सिर पर चोट हमला करते दिखाया गया है.

Advertisement
X
 शिरी बिबास, उनका 4 साल का बेटा एरियल और 10 महीने का बच्चा केफिर बिबास (फाइल फोटो)
शिरी बिबास, उनका 4 साल का बेटा एरियल और 10 महीने का बच्चा केफिर बिबास (फाइल फोटो)

इजरायल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी जंग इन दिनों थम गई है. इसी बीच हमास की ओर से बड़ा दावा किया गया है. हमास की ओर से कहा गया है कि उन्होंने गाजा में एक परिवार को बंधक बनाया था. इस परिवार में 10 महीने का एक बच्चा भी शामिल था, लेकिन ये बच्चा केफिर बिबास इजरायली हमले में मारा गया है. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा कि इस बच्चे के 4 साल के भाई एरियल बिबास और उनकी मां शिरी बिबास भी इजरायली हमलों में मारे गए हैं. वहीं इजरायली सेना ने कहा कि वह हमास के दावे की जांच कर रही है. एक बयान में कहा गया है कि गाजा पट्टी में सभी बंधकों की सुरक्षा के लिए हमास पूरी तरह जिम्मेदार है.

इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा था कि केफिर, एरियल और उनके माता-पिता को हमास ने एक फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह को सौंप दिया था. एक सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अविचाई अद्राई ने कहा कि परिवार दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के क्षेत्र में था.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार उनके अपहरण के एक वीडियो में भयभीत शिरी बच्चों को कंबल में लपेटे हुए दिखाई दे रही है, क्योंकि उन्हें कैद में रखा गया था. यार्डन की बहन ओफरी बिबास ने कहा कि एक क्लिप में यार्डन को हथौड़े के वार से सिर पर चोट हमला करते दिखाया गया है.

Advertisement

वहीं, नेतन्याहू ने कहा कि कोई बंधक समझौता नहीं होगा. बंधकों को मुक्त करने की हमारी कोशिश खत्म होने के बाद भी इज़रायल गाजा में ऑपरेशन को पूरी तरह से नहीं रोकेगा. इजरायल अंत तक हमास से लड़ने के लिए वापस आ जाएगा.

बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर भारी तबाही मचाई. इजरायल-हमास की जंग में हजारों लोग मारे जा चुके हैं. इस जंग में कई देशों की एंट्री हुई. पूरा विश्व दो धड़ों में बंट गया. वहीं मुस्लिम देशों ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए इजरायल पर कई पाबंदियां लगाने की मांग की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement