अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (MSU) कैंपस में सोमवार देर रात हुई फायरिंग में तीन छात्रों की मौत हो चुकी है. वहीं पांच घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा, जिनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच इंडिया टुडे/आजतक को ऐसी तस्वीरें भी मिली हैं, जिनसे पता चला है कि छात्र और अन्य ने फायरिंग करने वाले आरोपी से बचने के लिए चाकू आदि लेकर तैयार थे. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने पहले ही उसे मार गिराया.
दरअसल, यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में सोमवार की रात एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान कई छात्रों को गोलियां लगीं, जिससे तीन की मौत हो गई. पुलिस ने 43 वर्षीय आरोपी को मार गिराया. जिसका यूनिवर्सिटी से कोई संबंध नहीं बताया गया है. फायरिंग के पीछे क्या कारण था, इसका पता लगाया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक चार घंटे से अधिक समय तक आरोपी के खौफ से आस-पास के क्षेत्र के निवासी और ईस्ट लांसिंग परिसर में छात्र जगह-जगह छिपे रहे, जबकि बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी आरोपी की तलाश में जुटे रहे. इस दौरान कुछ छात्रों ने खुद को फायरिंग करने वाले आरोपी से बचाने के लिए अपने कमरे के दरवाजे के पीछे टेबल और अन्य भारी सामान रख दिया था.
वहीं कुछ छात्रों ने चाकुओं के साथ शूटर से निपटने की तैयारी की थी. यानि अगर वह कमरे में प्रवेश करता तो छात्र उस पर चाकू से हमला करते. इस तरह की दो तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें दरवाजों के पीछे टेबल और कमरे में चाकू नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.