अमेरिका में भारतीय मूल के एक डेंटिस्ट ने एक ही बार में (एक सिटिंग में) 64 वर्षीय महिला के 20 दांत निकालने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान महिला बेहोश हो गई और बाद में उसकी जान चली गई. इस घटना के बाद डेंटिस्ट का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. जुडिथ गान रिटायर्ड लाइब्रेरियन थीं.
डेंटिस्ट रश्मि पटेल 17 फरवरी को जुडिथ गान का उपचार कर रहे थे उसी दौरान मरीज अचेत हो गयी.
महिला के मुंह से दांत उखाड़ने के बाद उसे फिर से लगाना भी था. खबर में पटेल के सहायक के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने आपात सेवा को बुलाने से पहले उपचार रोकने को कहा.
लोक स्वास्थ्य विभाग ने एक रिपोर्ट में लिखा है कि वह दांत फिर से लगाना चाहते थे लेकिन सहायक ने पटेल से रूकने के लिए कहा, बाहर की ओर भागा ओैर अंतत: आपात सेवा को बुलाने के लिए 911 नंबर मिला दिया.
11 साल से राज्य में काम कर रहे पटेल का लाइसेंस 2003 में जारी किया गया था. 21 अप्रैल को इसे निलंबित कर दिया गया. पटेल इनफिल्ड और टोरिंगटन में दो क्लीनिक चलाते हैं.