वेल्स में भारतीय मूल की एक किशोरी की मौत हो गई है, जो पिछले दिसंबर से लापता थी. 19 वर्षीय निदा नासिर को अंतिम बार 28 दिसंबर को रात आठ बजे न्यूपोर्ट में लिंटन स्ट्रीट स्थित उसके घर पर देखा गया था. इसके बाद उसके मोबाइल फोन का भी उपयोग नहीं हुआ था.
किशोरी का शव नदी के मुहाने से बरामद हुआ. ग्वेंट पुलिस ने कहा कि न्यूपोर्ट में गुरुवार को मिले शव की औपचारिक पहचान की गई है और यह नासिर की है जो करीब तीन महीने से लापता थी. निरीक्षक क्राइस्ट हेयर ने कहा कि हम इस बात की पुष्टि कर सकते है कि शव निदा नासिर का है. शव का अभी पोस्टमार्टम किया जाएगा, तब मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि नासिर के परिवार को इस बात की सूचना दे दी गई है.
इस महीने के शुरू में पुलिस ने कहा था कि उन्होंने किशोरी को खोजने के लिए जमीनी तलाशी रोकने का फैसला किया है. पुलिस अधीक्षक मार्क वारेंडर ने कहा कि यह काफी त्रासद मामला है और परिवार के प्रति हम शोक प्रकट करते हैं.