scorecardresearch
 

टेस्ला का बाजार, यूरोप का कारोबार और टैरिफ की बाधा... मस्क और पीटर नैवारो के बीच लड़ाई की पूरी Inside Story

एलॉन मस्क DOGE चीफ हैं जबकि पीटर नैवारो ट्रंप के आर्थिक सलाहकार है. पीटर नैवारो को ही टैरिफ का आर्किटेक्ट माना जा रहा है. वह चीन के कट्टर आलोचक हैं और उन देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के हिमायती रहे हैं जिन्हें अमेरिका को बड़ा व्यापार घाटा हो रहा है. इनमें यूरोप भी शामिल हैं.

Advertisement
X
पीटर नैवारो, डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क
पीटर नैवारो, डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क

टैरिफ इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा में है. दो अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 70 से ज्यादा देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इसके तहत अमेरिका ने कई देशों पर टैरिफ लगाया. इसका असर ये हुआ कि अमेरिका सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली. इससे हलचल बढ़ी और टैरिफ को लेकर ट्रंप की टॉप टीम के दो बड़े अधिकारी एलॉन मस्क और पीटर नैवारो भिड़ गए. 

एलॉन मस्क DOGE चीफ हैं जबकि पीटर नैवारो ट्रंप के आर्थिक सलाहकार है. पीटर नैवारो को ही टैरिफ का आर्किटेक्ट माना जा रहा है. वह चीन के कट्टर आलोचक हैं और उन देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के हिमायती रहे हैं जिन्हें अमेरिका को बड़ा व्यापार घाटा हो रहा है. इनमें यूरोप भी शामिल हैं.

यूरोप पर भारी-भरकम टैरिफ लगाए जाने से एलॉन मस्क नाराज थे क्योंकि उनकी कंपनी टेस्ला की कई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां बड़े पैमाने पर जर्मनी और अन्य यूरोपीयन देशों में हैं. ऐसे में यूरोप पर भारी टैरिफ लगाने से उन्हें नुकसान हो रहा था, जो भविष्य में और आगे बढ़ने की संभावना है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क की चिंता का कारण ये है कि टेस्ला का कारोबार यूरोप और अन्य क्षेत्रों पर निर्भर है. टेस्ला की कारें यूरोप में ज्यादा बिकती हैं. टैरिफ से कारों और उसके पार्ट्स की कीमत बढ़ेगी, जिससे टेस्ला की बिक्री और मुनाफा प्रभावित हो सकता है.

Advertisement

बता दें कि मस्क लंबे समय से मुक्त व्यापार के पक्षधर रहे हैं. उनका मानना है कि टैरिफ जैसे व्यापार अवरोध नवाचार और आर्थिक विकास को रोकते हैं. वह चाहते हैं कि अमेरिका और यूरोप के बीच जीरो टैरिफ वाली नीति लागू होत ताकि एक मुक्त व्यापार क्षेत्र बने.

उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि यूरोप और अमेरिका को एक साथ आगे बढ़ना चाहिए. मेरे विचार में जीरो टैरिफ की स्थिति ही बेहतर होगी जिससे यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बीच फ्री ट्रेड हो सकेगा. मालूम हो कि ने ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन पर 20 फीसदी का टैरिफ लगाया है.

कैसे शुरू हुई दोनों की लड़ाई?

अप्रैल 2025 में अमेरिका ने कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाए थे. इसके बाद  मस्क ने टैरिफ के खिलाफ अपनी राय जाहिर की, जिस पर नैवारो ने सवाल उठाए.

पांच अप्रैल को मस्क ने बिना नैवारो का नाम लिए उनकी आलोचना की. मस्क ने नैवारो की हार्वर्ड डिग्री पर सवाल उठाते हुए नाकाबिल बताया. बता दें कि टैरिफ का आइडिया नैवारो का ही था. अगले दिन मस्क ने एक कार्यक्रम में अमेरिका और यूरोप के बीच जीरो टैरिफ की वकालत की और दोनों के मिलकर काम करने पर जोर दिया. उनका ये बयान ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति के खिलाफ था.

Advertisement

लेकिन सात अप्रैल को नैवारो ने मस्क पर पलटवार करते हुए कहा कि मस्क सिर्फ कारें बेचते हैं और कुछ नहीं करते. नैवारो ने कहा कि टेस्ला की गाड़िया अमेरिका में बनती हैं, लेकिन उनके पार्ट्स चीन, जापान, मेक्सिको और ताइवान से आते हैं, जिसके कारण मस्क टैरिफ के खिलाफ हैं.

उनके इस बयान पर मस्क भड़क गए. मस्क ने 8 अफ्रैल को पलटवार करते हुए नैवारो को मूर्ख करार दे दिया और उनके दावों को पूरी तरह से गलत बताया. इतना ही नहीं मस्क ने नैवारो को Retarted तक कह दिया. 

दोनों दिग्गजों की इस लड़ाई पर जब व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लैविट से पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर इससे पल्ला झाड़ लिया कि Boys will be Boys... वहीं, ट्रंप ने अभी तक इस पूरे विवाद पर सार्वजनिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

अमेरिका और यूरोप के बीच जीरो टैरिफ के मस्क के बयान पर नैवारो ने कहा कि यह जानना रोचक रहा कि मस्क यूरोप के साथ जीरो टैरिफ जोन की बातें कर रहे हैं. असल में वह समझते ही नहीं है. मुझे लगता है कि एलॉन के लिए यही ठीक रहेगा कि वह कारों की बिक्री को ही समझे. वह यही करते हैं.

बता दें कि व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने दो अप्रैल को अमेरिका के लिए मुक्ति दिवस बताया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को इस लिबरेशन डे की लंबे समय से जरूरत थी. अब से दो अप्रैल को अमेरिकी इंडस्ट्री के पुनर्जन्म के तौर पर याद किया जाएगा. इसी दिन को हम अमेरिका को फिर से संपन्न राष्ट्र बनाने के तौर पर याद रखेंगे. हम अमेरिका को फिर से संपन्न बनाएंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement