scorecardresearch
 

राष्ट्रपति जो बाइडेन से 13 नवंबर को मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप, सत्ता के हस्तानांतरण पर होगी चर्चा

अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. वोटों की गिनती अब भी जारी है. इनमें से डोनाल्ड ट्रंप 295 इलेक्टोरल वोट जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जबकि कमला हैरिस 226 इलेक्टोरल वोट के साथ उनसे काफी पीछे हैं. बहुमत के लिए एक उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल वोट जीतने जरूरी होते हैं.

Advertisement
X
सत्ता हस्तांतरण पर चर्चा के लिए डोनाल्ड ट्रंप 13 नवंबर को राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलेंगे. (PTI Photo)
सत्ता हस्तांतरण पर चर्चा के लिए डोनाल्ड ट्रंप 13 नवंबर को राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलेंगे. (PTI Photo)

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की निर्णायक जीत के बाद सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को व्हाइट हाउस में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. व्हाइट हाउस ने शनिवार को एक बयान में पुष्टि की कि प्रेसिडेंट बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप ओवल ऑफिस में 13 नवंबर को सुबह 11:00 बजे मिलेंगे.'

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद जो बाइडेन ने फोन पर डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की थी और उन्हें उनकी निर्णायक जीत पर बधाई दी थी. साथ ही सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तानांतरण का आश्वासन दिया था. बाइडेन ने इस संबंध में आगे की तैयारी पर चर्चा करने के लिए ट्रंप को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था. बता दें कि 20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

यह भी पढ़ें: मोदी के 'मेक इन इंडिया' से टकराएगी ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति? भारत का फायदा या नुकसान

ट्रंप ने 5 नवंबर के चुनाव में व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक वापसी की. आपराधिक दोषसिद्धि, पद पर रहते हुए दो महाभियोग का सामना करने और अपने पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ की चेतावनी के बावजूद कि वह 'फासीवादी' हैं, 78 वर्षीय रिपब्लिकन उम्मीदवार ने अपने पहले कार्यकाल की तुलना में दूसरी पारी के लिए व्यापक अंतर से जीत हासिल की. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 2016 के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप के जीतते ही US छोड़ रहीं एलन मस्क की ट्रांस बेटी, बोलीं- अब अमेरिका में...

एग्जिट पोल से पता चला कि मतदाताओं की शीर्ष चिंता अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति बनी हुई है, जो कि जो बाइडेन के कार्यकाल में बढ़ी है, हालांकि इसमें कोरोना महामारी का बड़ा योगदान रहा है. जो बाइडेन ने अपनी स्वास्थ्य चिंताओं के कारण जुलाई में राष्ट्रपति पद की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया था. इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार घोषित किया. अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. वोटों की गिनती अब भी जारी है. इनमें से डोनाल्ड ट्रंप 295 इलेक्टोरल वोट जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जबकि कमला हैरिस 226 इलेक्टोरल वोट के साथ उनसे काफी पीछे हैं. बहुमत के लिए एक उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल वोट जीतने जरूरी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement