अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क (Elon Musk) ने कल DOGE के चीफ पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब मस्क की रवानगी पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में मस्क की तारीफ की और बताया कि वह मस्क के साथ व्हाइट हाउस में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ट्रंप ने कहा कि मैं कल स्थानीय समयानुसार 1.30 बजे ओवल ऑफिस में एलॉन मस्क के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा. यह उनका आखिरी दिन होगा लेकिन वह हमेशा हमारे साथ रहेंगे और हमारी मदद करेंगे. एलॉन बेहतरीन शख्स हैं. कल व्हाइट हाउस में मिलते हैं.
मस्क ने कल सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि अमेरिकी सरकार में विशेष कर्मचारी के तौर पर उनके कार्यकाल का अंत हो रहा है. मस्क ने कहा था कि वह सरकार के बेफिजूल खर्चों को कम करने के लिए अवसर देने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताते हैं. उन्होंने कहा कि DOGE का मिशन समय के साथ और मजबूत होगा.
बता दें कि कुछ समय से ऐसी अटकलें थीं कि DOGE का कामकाज देखने की वजह से वह अपने कारोबार पर फोकस नहीं कर पा रहे थे. मस्क ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब ट्रंप के One Big Beautiful Bill को लेकर वह उनसे खफा बताए जा रहे थे. इस पर मस्क ने कहा था कि मुझे लगता है कि एक बिल बड़ा हो सकता है या वह बेहतरीन हो सकता है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक साथ दोनों हो सकता है.
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मस्क अमेरिकी सरकार का साथ छोड़ रहे हैं. बता दें कि मस्क ने 130 दिनों तक अमेरिकी सरकार में विशेष कर्मचारी के तौर पर काम किया.
वहीं, लंबे समय से अटकलें ये भी लगाई जा रही थी कि एलॉन मस्क की टेस्ला की बिक्री लगातार कम हो रही है. टेस्ला के शेयर में लगातार भारी गिरावट से निवेशक उबर नहीं पा रहे थे. इस बीच टेस्ला के निवेशकों ने मस्क के इस्तीफे की भी मांग की थी. मस्क की कंपनी टेस्ला का अमेरिका में तगड़ा बहिष्कार हो रहा है और इसका असर कंपनी की कारों की सेल से लेकर इसके शेयरों तक पर देखने को मिला है. टेस्ला के शेयरों में गिरावट के बीच बीते दिनों मस्क ने भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वह बहुत मुश्किल से मैनेज कर पा रहे हैं.