अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने DOGE के पूर्व चीफ एलॉन मस्क की खूब तारीफ की है. उन्होंने मस्क को एक बेहतरीन टैलेंट बताया है. स्पेसएक्स-टेस्ला प्रमुख का उनके मुताबिक ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन में काम पूरा हो गया था, और यही वजह है कि वह अब एडमिनिस्ट्रेशन का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी तारीफ में ट्रंप ने कहा, "एलॉन मस्क ने कड़ी मेहनत की है."
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत एलॉन मस्क को धन्यवाद देते हुए की, जिसे उन्होंने "पीढ़ियों में सबसे बड़े और सफल सरकारी सुधार कार्यक्रम" करार दिया. ट्रंप ने इस दौरान मीडिया संस्थानों के वीडियोज भी दिखाए जिसमें एलॉन मस्क और एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा किए गए कामों की सराहना की गई थी.
यह भी पढ़ें: मस्क और ट्रंप का अलगाव, एक ही टेंपरामेंट के दो लोगों के लिए साथ निभाना तो मुश्किल ही था
मस्क के काम की सराहना की गई, ट्रंप ने दिखाया वीडियो
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "आज का दिन एक शख्स के लिए है, जिसका नाम एलॉन मस्क है, और दुनिया के सबसे महान बिजनेस लीडर और इनोवेटर हैं." ट्रंप ने आगे कहा, "वह (मस्क) आगे आए और अपना महान टैलेंट देश की सेवा में लगाया, और हम इसकी सराहना करते हैं." उनकी सराहना करते हुए ट्रंप ने सीएनबीसी के जो केरनन का एक वीडियो चलाया और दिखाया कि मस्क के काम की मीडिया में सराहना भी की गई है.
मस्क ने ट्रंप को दिया था सबसे ज्यादा चंदा
रिपब्लिकन पार्टी को चुनाव में सबसे ज्यादा चंदा देने वाले एलॉन मस्क के लिए ट्रंप ने एक DOGE डिपार्टमेंट बनाया था, जिसे के खर्च को कम करने की जिम्मेदारी दी गई थी. इस डिपार्टमेंट में रिपब्लिकन पार्टी के नेता और राष्ट्रपति चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने वाले विवेक रामास्वामी को भी शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था, और मस्क अकेले ही इस डिपार्टमेंट की अगुवाई कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: 'वह हमेशा साथ रहेंगे...', DOGE चीफ के पद से मस्क की एग्जिट पर पहली बार बोले ट्रंप
बीते कुछ महीने में एलॉन मस्क और ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के मंत्रियों के बीच कुछ मतभेद भी सामने आए, जहां बताया गया कि मस्क काफी नाराज भी हुए. ट्रंप ने उनके एग्जिट का बुधवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ऐलान किया था, और बताया था कि शुक्रवार को उनका आखिरी दिन होगा. इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावे किए गए कि ट्रंप और मस्क के बीच भी कुछ मनमुटाव हुआ है और यही वजह है कि मस्क ने एडमिनिस्ट्रेशन से किनारा करने का फैसला किया. मस्क ने सरकारी डिपार्टमेंट से लाखों जॉब कट किए हैं, जिसकी आलोचना भी हो रही है.