scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप के संदिग्ध हमलावर का बेटा आया सामने, पिता को लेकर क्या बोला?

डोनाल्ड ट्रंप पर जुलाई में एक रैली के दौरान हमला हुआ था. अब इसके दो महीने बाद एक बार फिर ट्रंप को निशाना बनाने की कोशिश हुई है. हालांकि, इस बार ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं. संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके बेटे ने मीडिया से बात की है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाने की कोशिश करने वाले संदिग्ध का नाम रयान वेस्ले राउथ है (Photo- File/X)
डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाने की कोशिश करने वाले संदिग्ध का नाम रयान वेस्ले राउथ है (Photo- File/X)

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर निशाना बनाए जाने की कोशिश हुई है. फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे और तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी. हालांकि, इस घटना में ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं. बताया गया कि ट्रंप हमलावर के निशाने पर थे. यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने संदिग्ध आरोपी, 58 साल के रयान वेस्ले राउथ को गिरफ्तार कर लिया है. अब आरोपी के बेटे ओरान राउथ ने मीडिया से बात की है.

जांच की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने 'The Guardian' से पुष्टि की कि रविवार के मामले में संदिग्ध 58 वर्षीय रयान वेस्ले राउथ ही है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर उसका नाम नहीं बताया गया है और हमले के पीछे के मकसद को लेकर भी कोई संकेत नहीं दिया गया है.

'हिंसा तो दूर की बात...', संदिग्ध आरोपी पिता को लेकर बोला बेटा

रविवार को सीएनएन के साथ एक इंटरव्यू में, ओरान राउथ ने रयान को 'एक प्यार करने वाला और देखभाल करने वाला पिता' बताया. उसने कहा कि उसके पिता 'ईमानदार मेहनती इंसान' हैं.

उसने कहा, 'मुझे नहीं पता कि फ्लोरिडा में क्या हुआ है, और मैं आशा करता हूं कि चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है, क्योंकि मैंने जो थोड़ा-बहुत सुना है, उससे ऐसा नहीं लगता कि जिस आदमी को मैं जानता हूं, वह कोई पागलपन भरा काम करेगा, हिंसा तो दूर की बात है.'

Advertisement

'यूक्रेन में मेरे पिता ने लोगों को मरते देखा...'

आरोपी के बेटे ने 'The Guardian' को भी एक टेलिफॉनिक इंटरव्यू दिया है. उसने कहा कि उसके पिता यूक्रेन गए थे और रूसी सेना से देश की रक्षा कर रहे सैनिकों की मदद के लिए स्वेच्छा से आगे आए थे.

आरोपी के बेटे ओरान राउथ का कहना है कि पिता से उनकी तत्काल कोई बातचीत नहीं हुई है और वो अभी अपने पिता पर लगे आरोपों के बारे में भी जानकारी नहीं ले पाया है इसलिए वो इस बारे में बात नहीं करना चाहता.

हालांकि, ओरान ने बताया कि उनके पिता यूक्रेन मुद्दे को लेकर बहुत भावुक थे. ओरान ने कहा, 'मेरे पिता वहां (यूक्रेन) गए और उन्होंने देखा कि लोग वहां लड़ रहे हैं, मर रहे हैं. उन्होंने ... यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि सब कुछ अच्छा हो.'

बीते हफ्ते बुधवार को कमला हैरिस के खिलाफ डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या वो चाहते हैं, यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध जीत जाए. ट्रंप के इस बयान का जिक्र करते हुए ओरान ने कहा, 'यह आदमी (डोनाल्ड ट्रंप) बस बैठा हुआ है, (यूक्रेन मुद्दे के लिए) कुछ भी नहीं कर रहा.'

ओराथ से पूछा गया कि अगर वो अपने पिता से बात करते हैं तो क्या कहेंगे? जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि इस पर बात नहीं की जाती लेकिन हमें अभी इस पर टिके रहने की जरूरत है.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर यूक्रेन के मुद्दे को लेकर मुखर था रयान

रयान राउथ ने नाम से एक्स पर एक अकाउंट भी है जिस पर किए गए पोस्ट देखने से पता चलता है कि यूक्रेन मुद्दा उसके लिए अहम मुद्दा था. अगस्त 2023 से अकाउंट पर किए दो पोस्ट यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को संबोधित करते हुए किए गए हैं.

एक पोस्ट में ट्रंप पर हमले के संदिग्ध आरोपी ने लिखा कि वो यूक्रेन की राजधानी कीव में है और वहां के स्थानीय पार्क में विदेशियों के लिए एक टेंट सिटी बनाना चाहता है. टेंट सिटी इसलिए ताकि विदेशों से ज्यादा लोग कीव को ज्यादा से ज्यादा समर्थन दें और मदद के लिए उपकरण जुटाएं.

दिसंबर के महीने में किए गए एक पोस्ट में रयान राउथ ने हैती के लिए चिंता जताई थी, जो हिंसक गृह युद्ध से जूझ रहा है.

डेमोक्रेट समर्थक है आरोपी

ऑनलाइन रिकॉर्ड से पता चलता है कि रयान राउथ डेमोक्रेट समर्थक है. उन रिकॉर्ड के मुताबिक, उसने आखिरी बार मार्च में नॉर्थ कैरोलिना के राष्ट्रपति पद के प्राइमरी में मतदान किया था.

डोनाल्ड ट्रंप पर इससे पहले भी 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान हमला हुआ था. इस हमले में वो बाल-बाल बच गए थे हालांकि, उनका एक कान जख्मी हुआ था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement