scorecardresearch
 

ट्रंप प्रशासन का हार्वर्ड को बड़ा झटका... रद्द किया यूनिवर्सिटी का SEVP सर्टिफिकेशन प्रोग्राम, विदेशी छात्रों के एडमिशन पर लगाई रोक

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम सर्टिफिकेशन को रद्द कर दिया है. होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी ने हार्वर्ड को लिखे अपने पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, 'हार्वर्ड ने अपने कैंपस में हिंसा, यहूदी-विरोधी भावनाओं को बढ़ावा दिया और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समन्वय किया है.'

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने प्रसिद्ध हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अब विदेशी छात्रों के एडमिशन देने की एबिलिटी को रद्द कर दिया है. होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने विभाग को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम सर्टिफिकेशन को खत्म कर करने का आदेश दिया है. प्रशासन का कहना है कि वह विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय छात्रों का एडमिशन देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सरकार के इस कदम की आलोचना की है. 

होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी ने अपने पत्र में लिखा, 'मैं आपको सूचित कर रही हूं कि तत्काल प्रभाव से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम सर्टिफिकेशन (SEVP) रद्द किया जा रहा है.'

होमलैंड विभाग ने लगाए यूनिवर्सिटी पर कई आरोप

नोएम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में हार्वर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, 'हार्वर्ड ने अपने कैंपस में हिंसा, यहूदी-विरोधी भावनाओं को बढ़ावा दिया और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समन्वय किया है.'

'अन्य यूनिवर्सिटी के लिए चेतावनी होगा ये कदम'

न्होंने आगे कहा, 'विश्वविद्यालयों के लिए विदेशी छात्रों को नामांकन करने और उनकी हाई ट्यूशन फीस से अपनी अरबों डॉलर की संपत्ति बढ़ाने का अवसर एक विशेषाधिकार है, न कि अधिकार. हार्वर्ड को सही कदम उठाने के कई मौके दिए गए, लेकिन उसने इनकार कर दिया. कानून का पालन न करने के परिणामस्वरूप उसका SEVP प्रमाणन छीन लिया गया है.'

Advertisement

नोएम ने ये भी चेतावनी दी कि यह कदम देश भर के सभी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक चेतावनी के रूप में काम करेगा.

हार्वर्ड ने इसे 'गैरकानूनी' बताया

वहीं, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है. विश्वविद्यालय ने एक अधिकारिक बयान में इस कदम को इलीगल करार दिया और सरकार के आरोपों को खारिज कर दिया है. साथ ही यूनिवर्सिटी ने कहा कि वह 140 देशों में अपने इंटरनेशनल छात्रों का समर्थन करना जारी रखेगा.

विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, हार्वर्ड ने 2024-2025 वर्ष में लगभग 6,800 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को नामांकित किया जो उसके कुल नामांकन का 27% है.

हार्वर्ड ने ये भी संकेत दिया कि वह इस कार्रवाई के लिए सरकार के खिलाफ दूसरा कानूनी मुकदमा दायर कर सकता है. इससे पहले विश्वविद्यालय ने पिछले महीने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ अपने पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रियाओं और नियुक्ति नीतियों में बदलाव की कोशिशों के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया था.

ये कार्रवाई हार्वर्ड द्वारा अप्रैल के मध्य में ट्रंप प्रशासन द्वारा अनुरोधित विदेशी छात्रों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड जमा करने के तीन सप्ताह बाद हुई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये खुलासा करने से इनकार कर दिया है कि एजेंसी के साथ कौन सा डेटा साझा किया गया था.

Advertisement

इसके अलावा 16 अप्रैल को होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने सबसे पहले हार्वर्ड को एक पत्र भेजा था, जिसमें विश्वविद्यालय को परिसर में विदेशी छात्रों की एक्टिविटी, जिसमें विरोध प्रदर्शनों में भागीदारी भी शामिल है, के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया था. नोएम ने धमकी दी थी कि अगर हार्वर्ड ने ऐसा नहीं किया तो वह उसके SEVP सर्टिफिकेशन को वापस प्रमाणीकरण को वापस ले लेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement