scorecardresearch
 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की मांग, रिपब्लिकन सांसद ने भी किया नॉमिनेट

अमेरिकी सांसद बडी कार्टर ने इजरायल और ईरान की जंग रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. जॉर्जिया से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद बडी कार्टर ने नोबेल शांति पुरस्कार समिति को पत्र लिखकर ट्रंप को नॉमिनेट किया है.

Advertisement
X
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फोटो-रॉयटर्स)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फोटो-रॉयटर्स)

ईरान और इजरायल के बीच जंग अब खत्म हो चुकी है. सीजफायर का ऐलान हो चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. दोनों देशों के बीच सीजफायर कराने में 'अहम भूमिका' निभाने के लिए एक अमेरिकी सांसद ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है. 

Advertisement

रिपब्लिकन सांसद ने किया नॉमिनेट

इस अमेरिकी सांसद का नाम है बडी कार्टर. उन्होंने इजरायल और ईरान की जंग रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. जॉर्जिया से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद बडी कार्टर ने नोबेल शांति पुरस्कार समिति को पत्र लिखकर ट्रंप को नॉमिनेट किया है.

यह भी पढ़ें: जंग के नतीजे पर ईरान और इजरायल के अपने-अपने दावे... सीजफायर के पीछे ट्रंप या कुछ और कहानी?

'ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोका'

पत्र में उन्होंने लिखा कि ट्रंप ने 'इजरायल और ईरान के बीच सशस्त्र संघर्ष समाप्त कराने और दुनिया के सबसे बड़े आतंकवाद समर्थक देश (ईरान) को सबसे खतरनाक हथियार (परमाणु हथियार) हासिल करने से रोकने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई.'

पाकिस्तान ने भी की थी नाम की सिफारिश

हाल ही में अमेरिका की मध्यस्थता से इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम समझौता हुआ है, जिससे मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने की उम्मीद है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने ट्रंप से मुलाकात की थी जिसके बाद पाकिस्तान ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम की सिफारिश की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement